विश्वविद्यालय के छात्रों को भारी छूट देगा टीटीसी
लेकिन इस छूट का लाभ छात्र स्वयं उठा सकेंगे, परंतु किसी अन्य को हस्तांतरित नहीं कर सकेंगे
टोरंटो। युवाओं के विकास में सरकार का एक और बड़ा कदम उठाया गया, जिसके अंतर्गत जल्द ही टीटीसी द्वारा अपने प्रत्येक यात्रा पर विश्वविद्यालय के छात्रों को भारी छूट दी जाएगी, लेकिन यह योजना केवल छात्र के लिए होगी जिसे वे स्वयं ही प्रयोग कर सकेगा। टीटीसी बोर्ड द्वारा की गई इस घोषणा के अनुसार वह इन छात्रों के लिए ‘यु-पास’ पारित करेगी जिसमें उन्हें प्रत्येक यात्रा में छूट मिल सकेगी, इसका मासिक शुल्क केवल 70 डॉलर होगा। इसमें प्रत्येक छात्र पूरे दिन टीटीसी के प्रत्येक वाहन में पूरे एक महीने तक भ्रमण कर सकता है। इसके अलावा इस पास की कीमत मासिक रुप में 70 डॉलर, आठ माह के लिए बनवाने पर 560 डॉलर होगा जिसमें उन्हें प्रत्येक खरीद पर 40 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी। यह योजना छात्रों की सुगम व सस्ती यात्रा के लिए किया जा रहा हैं जिससे उन्हें आवाजाही में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होवें। टीटीसी स्टाफ ने आगे कहा कि यु पास के अंतर्गत छात्रों की सुगमता का भी ध्यान रखा गया हैं, इसमें देश के चारों प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों को शामिल किया गया हैं, बताया जा रहा हैं कि 95 प्रतिशत छात्र अर्थात् 16,000 लोगों ने इस योजना के समर्थन में अपना मत दिया हैं।
Comments are closed.