साईबर हमले आदि से बचने के लिए 102 बिलीयन डॉलर पारित
औटवा। केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भावी साईबर हमले आदि से बचने के लिए सरकार ने वित्तीय सहायता देने का निश्चय किया है, सरकार द्वारा इस प्रकार की तरल संपत्ति की घोषणा करके देश की सुरक्षा को एक नया आयाम देने का प्रयास किया है। गौरतलब हैं कि इस प्रकार के हमलों से बचने के लिए सरकार का नया प्रयास आर्थिक बाजारों को सुरक्षित करने के लिए उठाया जा रहा है, गत दिनों कई महत्वपूर्ण बाजारों के कंम्पयुटरों को हैक करने के प्रयासों में कई मिलीयन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा, इसलिए आगामी दिनों में इस प्रकार का कोई हमला न हो और यदि हो भी तो उसे तुरंत ही हल किया जा सके। सरकार द्वारा इसके लिए ‘मितव्ययी तरल योजना’ के अंतर्गत यह योजना पारित की गई, अगस्त 2017 मैमो के अनुसार कैनेडा ने अपनी तकनीकी सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था नहीं कर रखी थी, जिसे सुधारते हुए अब यह उपाय किए गए और इस प्रकार के हमलों को रोकने का प्रयास किया गया। पिछले वर्ष के बजट में सरकार द्वारा अगले पांच वर्ष के लिए 507.7 मिलीयन डॉलर की राशि सुरक्षा कार्यों के लिए रखी गई थी। ज्ञात हो कि वर्ष 2008 से आर्थिक संकटों से गुजर रही कैनेडा की आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने सदैव ही देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है।
Comments are closed.