कैनेडा की वर्तमान दोनों समस्याओं का हल निकाल लिया गया : ट्रुडो
ट्रुडो ने कहा कि खसरा से बचाव के साधन उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं और वहीं दूसरी ओर स्टील के लिए अन्य संसाधन जुटाएं जा रहे हैं।
हैमीलटन। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने हैमीलटन संदेश में स्पष्ट कहा कि कैनेडा अपनी वर्तमान दोनों समस्याओं से भलीभांति निपटने के लिए तत्पर हैं और इसके लिए उन्होंने उत्तम व्यूह रचना तैयार की हैं, देश में फैल रहे खसरे को नियंत्रण करने के लिए सुरक्षा घोषणाएं कर दी गई हैं और वहीं दूसरी ओर स्टील के आयात संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए अमेरिका के अलावा अन्य स्टील उत्पाद देशों से अनुबंध की योजनाएं तैयार की जा रही हैं। गौरतलब हैं कि प्रधानमंत्री ट्रुडो द्वारा अमेरिका की नई स्टील व एल्युमिनीय टैरिफ को नकार देने के पश्चात देश में स्टील संकट उत्पन्न होता नजर आ रहा था, परंतु प्रधानमंत्री द्वारा नए संसाधनों के उपायों से यह संकट खत्म होता नजर आ रहा हैं। ट्रुडो ने यह भी बताया कि कैनेडा स्वयं स्टील उत्पाद में सराहनीय कदम उठा सकता हैं, उसके लिए हमें केवल कठोर परिश्रम करना होगा। ट्रुडो ने आगे कहा कि मैनें अपना प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस नेतृत्व के सामने भी रखा और अब इस पर विचार हो रहा हैं। अमेरिकन टैरीफस के प्रभाव से पूरी दुनिया के स्टील बाजार पर प्रभाव पड़ सकता हैं, इसके लिए अन्य देश समुद्री मार्ग से अमेरिका के रास्ते से कैनेडा पहुंच सकते हैं। यद्यपि इस घोषणा के पश्चात कैनेडा इस बात के लिए सतर्क हो गया और अपने औद्योगिक साझेदारों के साथ कार्य में लग गया हैं जबकि अभी इस मुद्दे पर कई और योजनाएं लागू करना बहुत आवश्यक हैं। ट्रुडो ने अपने उद्योगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कैनेडा का स्टील कैनेडा का स्टील ही हैं, इसमें कोई दो राय नहीं कि अन्य देश इसकी प्राथमिकता के लिए अग्रणी रहेंगे।
Comments are closed.