वीन ने यौन शिक्षा पाठ्यक्रम को बताया उचित
कहा 4000 अभिभावकों से लेगें परामर्श
टोरंटो। ओंटेरियो के समीक्षकों द्वारा यौन शिक्षा के विरोध में होने के बावजूद भी अब मौजूदा सरकार भी स्कूल पाठ्यक्रमों में यौन शिक्षा दी जाने पर अपनी सहमति बना रही हैं। प्रीमियर वीन ने इस विषय का बचाव करते हुए कहा कि अब समय बदल चुका हैं और आधुनिक युग के साथ लिबरल सरकार भी अपनी नीतियों को बदल रही हैं। यद्यपि पिछले हफ्ते प्रोगरेसीव कंजरवेटिव पार्टी से ओंटेरियो प्रमुख के रुप में जीते डाउग फोर्ड बहुत लंबे समय से ही इस विषय पर बोल रहे है, उन्होंने अपनी जीत से पूर्व ही कहा था कि यदि वे ओंटेरियों में जीतते हैं तो अवश्य ही यौन शिक्षा पाठ्यक्रम को लागू करवाएंगे, इसके साथ साथ उन्होंने युवतियों को गर्भपात के बारे में भी उचित जानकारी देने की सलाह दी, जिससे उनके मन में किसी भी प्रकार का कोई भ्रम न हो और वे अपना जीवन उचित प्रकार से जी सके। वीन ने यह बात भी स्पष्ट कर दी हैं कि यह विषय किसी भी प्रकार से राजनैतिक संबंध नहीं रखता, इसमें सभी पार्टियों को शामिल किया जाएगा और इसके अलावा 4000 से अधिक अभिभावकों की राय ली जाएगी, उसके पश्चात ही इसे लागू करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। यह विषय देश के बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ हैं, इसलिए इसे राजनैतिक रंग देना गलत होगा। वीन ने आगे कहा कि 1998 के पश्चात अभी तक पाठ्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं आया हैं। समर्थकों का मानना हैं कि ओंटेरियो में बदलाव के पश्चात जल्द ही पूरे कैनेडा में इसे लागू किया जा सकता हैं, लेकिन इसके लिए पूर्ण विपक्ष को भी साथ में खड़ा होना होगा। वीन ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दबाव के कारण मैं कभी भी इस बात को नकार नहीं सकती और सदैव ही लोगों के कल्याण के कार्यों में लगी रहूंगी। विपक्षियों का मानना हैं कि हम जल्द ही अपना यह निर्णय वापस लें लेगें और केवल चुनावी समय के अंतर्गत ही इसे चुनावी लाभा पाने के लिए कहा गया हैं, ये सभी बातें गलत हैं। पिछले वर्ष सरकार ने अपना पहला संतुलित बजट पेश किया था, जो अपने आप में एक मिसाल हैं और वादा किया था कि 2019-20 में परियोजनाओं की संतुलित पुस्तकें भी प्रस्तुत कर ली जाएगी, गौरतलब हैं कि ओंटेरियो का आगामी बजट 2018 इस वर्ष 28 मार्च को पेश किया जाएगा।
Comments are closed.