नष्ट व उजड़ी नावों की सफाई के लिए फंड पारित
लैडीस्मिथ, बी.सी. । परिवहन कैनेडा द्वारा की गई नई घोषणा के अनुसार तटों की सफाई हेतु नए फंडस जारी किए जाएंगे जिससे आगामी दिनों देश के अनेक तटों से नष्ट व उजड़ी हुई नौकाओं को तटों से हटाया जाएगा और इसके लिए सफाई योजना आरंभ की जाएगी, इसके लिए सबसे पहले ब्रिटीश कोल्मबिया और न्यूफाउन्डलैंड व लैराडर को चुना गया हैं। इसके साथ साथ एक शैक्षणिक प्रचार अभियान भी प्रारंभ किया जाएगा। परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू ने कहा कि इस प्रकार की नष्ट नौकाओं से तटों की सुंदरता बिगड़ रही हैं और पानी मार्ग से यातायात में भी बहुत अधिक परेशानी उत्पन्न हो रही हैं। सबसे पहले 21 नौकाओं को विभिन्न तटों से हटाया जाएगा और उनके स्थान पर नई नौकाओं के परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। कैनेडियन तटों पर बढ़ती इस प्रकार की समस्याओं की अनेक शिकायतों के पश्चात यह कदम उठाया गया, जिसमें सरकार की आगामी योजनाओं के अंतर्गत इस योजना को प्रतिरुप दिया जा रहा हैं। इसके लिए सरकार ने अपने अभियान में 1.3 मिलीयन डॉलर अनुदान पारित करने की घोषणा की हैं।
Comments are closed.