एयर कैनेडा ने यात्रियों की जांच में खसरे की पुष्टि की

जुरीच से टोरंटो के मध्य उड़ने वाली फ्लाईट में एक यात्री में पाएं गए खसरे के लक्षण
सूत्रों के अनुसार अभी पाया गया निम्न स्तर का खसरा, परंतु सावधान रहने की दी गई सलाह
टोरंटो लोक स्वास्थ्य ने लोगों को दी सलाह बचाव के लिए समय समय पर करवाएं जांच
टोरंटो। गत दिनों स्विजरलैंड के जुरीच से उड़ान भरकर टोरंटो पहुंचे एयर कैनेडा की फ्लाईट में एक यात्री खसरे से पीड़ित नजर आया, यद्यपि अभी उसमें इसके लक्षण बहुत कम नजर आएं, परंतु सावधानी के तौर पर इससे बचाव के लिए सूचना जारी कर दी गई हैं। गौरतलब हैं कि गत 6 मार्च को आएं एयर कैनेडा फ्लाईट 0879 में जोकि पीयरसन एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, उसमें बैठे एक यात्री में साधारण खसरे के होने की पुष्टि की गई। डॉ. रीता शाहीन ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए महत्वपूर्ण बात यह हैं प्रत्येक व्यक्ति से इससे बचने के लिए टीकाकरण करवा रखा हो। अधिकतर लोगों को सलाह दी जाती हैं कि वह अपनी अंत: शक्ति को बढ़ाते हुए खसरे के जोखिमों से बचने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए। डॉ. रीता ने आगे कहा कि इसके लक्षणों को पहचानें और जल्द ही इसका उपचार करवाएं, उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को साधारण जुकाम हो, नाक बह रही हो, शरीर में लाल लाल दाग पड़ रहे हो, आंखों से पानी बह रहा हो तो यह लक्षण खसरे के हो सकते हैं। इसके प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार भी एक कारण हो सकता हैं। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों भी ज्युरिच से आई एक अन्य फ्लाईट में भी एक यात्री में इसी प्रकार के लक्षण पाएं गए थे, जिन्हें फौरन उपचार की सलाह दी गई थी। परंतु डॉ. रीता ने कहा कि गत वर्ष टोरंटो में केवल पांच व्यक्तियों में इस बीमारी के लक्षण पाएं गए जिनका पूरा उपचार कर दिया गया और वह अब पूर्ण रुप से स्वस्थ्य हैं। फिरभी यात्रियों को यात्रा संबंधी जोखिमों में सावधानी की सलाह दी जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.