अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न हुई स्थिति से बचने के लिए कैनेडा करेगा फॉरन स्टील डम्पींग
औटवा। अमेरिकन स्टील व एल्यूमीनियम टैरिफ पर अंकुश के लिए कैनेडा फॉरन स्टील डम्पींग कर सकता हैं, जिसके लिए जोसेफ गलीमबर्टी ने कहा कि अमेरिकी टैरिफस में भारी बदलाव के कारण कैनेडा की स्टील व्यवस्था को नुकसान भी पहुंच सकता हैं, इससे बचने के लिए कैनेडा को अन्य चयनों को भी समझना होगा। उन्होंने आगे कहा कि कैनेडा की सरकार इसके लिए समन्वय बनाने में लग गई हैं, अमेरिका द्वारा इस स्थिति से निकला जा सकता हैं। गौरतलब हैं कि हाल के दिनों में हमने अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ मिलकर कैनेडा को इस टैरिफ से छूट दिलाने के लिए काफी काम किया है और यह जारी रहेगा जब तक ये टैक्स पूरी तरह से नहीं हट जाते। अमेरिका को स्टील और एल्युमिनियम का सबसे बड़ा विदेशी निर्यातक कैनेडा है। उन्होंने स्टील और एल्युमिनियम टैरिफ व उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) वार्ता अलग मामला बताया। नाफ्टा वार्ता के अगले दौर के लिए इस महीने के अंत में कैनेडाई, मैक्सिकन और यूएस ट्रेड अधिकारियों की मीटिंग वाशिंगटन में होगी। पिछले कुछ दिनों से व्यापार योजना पर जारी बहस के बीच अमेरिकी ने विदेशी इस्पात और एल्यूमीनियम पर व्यापार शुल्क लगा दिया है। स्टील पर 25 फीसद और एल्यूमीनियम पर 10 फीसद की दर से शुल्क लगाने का फैसला किया है।
Comments are closed.