कैनेडियन घरेलू ऋण बढ़कर हुआ 1.8 ट्रिलीयन डॉलर 

टोरंटो। कैनेडियन घरेलू ऋण बढ़कर 1.8 ट्रिलीयन तक पहुंच गया, जिसकी घोषणा करते हुए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक ग्रुप ने कहा कि यह बढ़ोत्तरी घरेलू जोखिम के लिए चिंता का विषय हैं। इक्वीफैक्स कैनेडा ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कहा कि इन 1.821 ट्रिलीयन डॉलर में का आंकड़ा 2017 की चौथी तिमाही के ऋणों में शामिल हैं। जोकि इस वर्ष छ: प्रतिशत और अधिक बढ़ने का अनुमान बताया जा रहा हैं। इन आंकड़ों के कारण लगभग 37 प्रतिशत ऋण की वृद्धि होने की संभावना हैं जिसके कारण लगभग आधी जनसंख्या कर्जे में डुबी हुई हैं। ज्ञात हो कि इसके कारण प्रति व्यक्ति पर 22,837 डॉलर का कर्ज होने की संभावना बताई जा रही हैं। विश्व बैंक द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार कैनेडा की कुल घरेलू उत्पाद और ऋण सेवा के मध्य बन रहे अनुपात में आंकड़े विचारणीय हैं, जानकारों का मानना हैं कि यह बढ़ोत्तरी जोखिम स्तर से ऊपर हो रही हैं जिसके प्रभाव को कम करना होगा।
You might also like

Comments are closed.