ट्रुडो ने औटवा स्थित स्टील व एल्युमीनियम फैक्ट्रिरयों का भ्रमण प्रारंभ किया

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने क्यूबेक की सेगुएन्सी प्रांत में यात्रा के दौरान वहां स्थित एल्युमीनियम व स्टील फैक्टरियों का भी दौर किया, इस यात्रा में प्रधानमंत्री जैनक्युएयर में स्थित एल्युमीनियम की फैक्टरी के स्वामियों से भी मिलें, बताया जा रहा हैं कि क्यूबेक सिटी के उत्तरी प्रांत के 200 किलोमीटर पर स्थित यह फैक्टरी कैनेडा की उत्तम एल्युमीनियम फैक्टरियों में से एक हैं। ट्रुडो का अगला पड़ाव हैमीलटन, सॉल्ट स्टे. मैरी, ओंटेरियो और रेगीना हैं, वहां भी प्रधानमंत्री उत्पाद ब्यौरा और संबंधित खपत का पूरा निरीक्षण करेंगे। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नई स्टील टैरिफ को नकारने के पश्चात प्रधानमंत्री ने इस यात्रा का फैसला किया, जिसके पश्चात कैनेडा अपनी नई स्टील व एल्युमीनियम नीतियां निर्धारित कर सकता हैं। अमेरिकी प्रभाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं इस विषय पर ध्यान दे रहें हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार कैनेडा और मैक्सिको की नए आर्थिक संबंधों से अन्य पश्चिमी देशों में एक अलग ही संभावना का जन्म हुआ हैं जिसके पश्चात कैनेडा अपने स्वयं के दम पर 85 प्रतिशत का आयात कर सकता हैं।
You might also like

Comments are closed.