केंद्रीय एनडीपी नेता जगमीत सिंह के भाई एमपीपी की दौड़ में हुए शामिल
ब्रैम्पटन पूर्व के लिए गुररतन सिंह ने की अपनी उम्मीदवारी की घोषणा
ब्रैम्पटन। न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी के ब्रैम्पटन पूर्व उम्मीदवार के रुप में गुररतन सिंह ने अपनी उम्मीदवारी जाहिर की हैं, इस घोषणा से पार्टी पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल गुररतन सिंह ने अपनी उम्मीदवारी के लिए बताया कि इस बार वह गंभीर रुप से अपने कार्यों व नीतियों से लोगों को प्रभावित करेंगे जिससे वे उन्हें ही इस पद के लिए चुने। क्वीनस पार्क से पिछले छ: वर्षों के दौरान जगमीत सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत से कार्य किए। जानकारों का मानना हैं कि गुररतन सिंह द्वारा इस जीत का प्रभाव उनके भाई के आगामी परिणामों पर भी पड़ेगा, इसलिए भी गुररतन सिंह इस सीट पर बहुत मेहनत करेंगे जिससे उन्हें वास्तव में यहां से जीत मिले और आगामी दिनों में पार्टी को इसका लाभ आगामी केंद्रीय चुनावों में मिल सके। 33 वर्षीय गुररतन सिंह ने कहा कि मैं अपने पारिवारिक विरासत को नियमित रुप से बनाएं रखूंगा, मुझे इस क्षेत्र के लोगों ने सदैव ही बहुत अधिक प्यार दिया हैं और आगे भी देंगे इस बात का मुझे पूर्ण विश्वास हैं, यह क्षेत्र हमारी विरासत हैं जहां पहले मेरे बड़े भाई कई वर्षों तक समाज सेवा में लगे रहे और अब मैं उनकी धरोहर संभालूंगा। उन्होंने बताया कि जैसे कोर्ट में उन्होंने कभी भी अन्याय का साथ नहीं दिया, उसी प्रकार वह कभी भी ब्रैम्पटन पूर्व के निवासियों को किसी भी न्यायोचित वार्ता के लिए भटकने नहीं देंगे। सन 2011 से 2017 तक जगमीत सिंह ने क्वीनस पार्क में अपने कार्यों से वहां एक पहचान बनाई हैं जिसे अब गुररतन सिंह निभा पाएंगे या नहीं यह तो समय ही बताएगा।
Comments are closed.