धुआंधार प्रचार अभियान में लगी प्रीमियर कैथलीन वीन

– गत रविवार को भी कई कार्यक्रमों में भाग लेकर कर रही हैं पार्टी की नीतियों का प्रचार
ब्रैम्पटन। अपने व्यस्तम कार्यक्रमों के बावजूद गत रविवार को प्रीमियर कैथलीन वीन कुछ समय के लिए पील में आयोजित एक रैली कार्यक्रम में पहुंची और उसके पश्चात उन्होंने मिसिसॉगा में आयोजित 47वें वार्षिक लिटिल नेटिव हॉकी लीग में भी भाग लिया। वीन के व्यस्तम रविवार की अनुसूची में वह सबसे पहले दोपहर 2:30 बजे एम्बसी ग्रेड कंवेन्शन सेंटर पहुंची जहां ब्रैम्पटन ईस्ट से लिबरल पार्टी के उम्मीदवार डॉ. परमीन्द्र सिंह के प्रचार में उन्होंने लोगों को संबोधित किया । उसके पश्चात वह सायं 4 बजे हरशी सेंटर के 47वें वार्षिक लिटिल नेटिव हॉकी लीग में भी पहुंची जहां उन्होंने इस लीग का उद्घाटन किया और उसके पश्चात वह सायं 5:30 बजे ब्रैम्पटन लौटी जहां उन्होंने रोजरस होमटाऊन होकी समारोह में भाग लेकर लोगों को विश्वसनीय पार्टी चुनने की सलाह दी और खेल का भी आनंद उठाया।
You might also like

Comments are closed.