यूनानी स्वतंत्रता दिवस परेड़ में पहुंची प्रीमियर वीन
टोरंटो। ओंटेरियो की प्रिमीयर कैथलीन वीन यूनानी स्वतंत्रता दिवस परेड़ में भाग लेने टोरंटो के ग्रीकटाऊन में पहुंची, उनके अलावा इस समारोह में मेयर जॉन टोरी और ओंटेरियो प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेता डाउग फोर्ड भी उपस्थित रहे, ज्ञात हो कि 1921 में ओटोमन एम्पायर के विरुद्ध यूनानी क्रांति का आरंभ इसी दिन से आरंभ हुआ था, जिसकी याद में यह समारोह प्रतिवर्ष इस दिन मनाया जाता हैं। समारोह में भाग लेने के पश्चात वीन वहां की स्थानीय फार्मेसी का दौरा करने भी गई, जहां उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ओंटेरियो में जल्द ही फार्मा कल्याण कारी योजनाओं का आरंभ होगा, जिसका प्रत्यक्ष लाभ फार्मा कंपनियो को जाएगा और उनके साथ साथ प्रत्येक ओंटेरियोंवासियों को इससे बहुत अधिक लाभ होगा। गौरतलब हैं कि अभी पिछले हफ्ते ही सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए फार्माकेयर कल्याण योजना के अंतर्गत 65 वर्ष व उससे अधिक के लोगों को मुफ्त दवा योजना का लाभ देने की घोषणा की हैं।
Comments are closed.