ब्रिटेन हमले के पश्चात कैनेडा भी रुसी राजनयिकों को करेगा निष्कासित
औटवा। ब्रिटेन में जासूसी कांड के पश्चात अमेरिका सहित सभी पड़ोसी देश सतर्क हो गए हैं, जिसके अंतर्गत कैनेडा ने भी उचित कदम उठाने की घोषणा कर दी हैं, इसके अनुसार ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस और उनकी बेटी पर रासायनिक हमला किए जाने के मामले के प्रतिक्रिया स्वरूप यह कदम उठाया है। इस घोषणा के अनुसार चार रुसी राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कहा गया हैं और तीन राजनयिकों को देश में रहने की इजाजत होगी परंतु वे यहां किसी भी प्रकार का कोई राजनैतिक कार्य नहीं कर सकेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस रूस के 60 राजनयिकों को निष्कासित करने के अमेरिकी सरकार के फैसले पर करीबी नजर रख रहे हैं और जरुरत पड़ने पर वह संबंधित देषों की सरकारों से बातचीत करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कल नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने अमेरिका में रूसीपरि संघ के कुछ राजनयिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का अमेरिकी सरकार का फैसला देखा। उन्होंने कहा कि वह इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि अमेरिकी मिषन ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी मिषन के कुछ सदस्यों के संबंध में संरा- अमेरिका मुख्यालय समझौते की धारा13 (बी) के तहत कार्रवाई करने के फैसले के बारे में सूचित किया है। हक ने कहा, इस फैसले से उन सदस्यों को देष छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनषीलता के मद्देनजर विष्व निकाय इस समय मामले पर टिप्पणी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि महासचिव मामले पर करीबी नजर रखेंगे और उचित समय पर संबंधित सरकारों से बात करेंगे। ट्रंप प्रषासन ने रूस के 60 राजनयिकों को अमेरिका से निष्कासित करने का आदेष दिया। गौरतलब है कि चार मार्च को सेलिसबरी में जानलेवा नर्व एजेंट से किए गए हमले में रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ब्रिटेन ने इस हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है जिसके बाद कई देषों ने रूस के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने दुनियाभर में अस्थिरता पैदा करने वाले रवैये के लिए रूस की निंदा की। हेली ने कहा कि अब रूस ने अमेरिका के करीबी सहयोगियों में से एक की सीमाओं के भीतर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है।
Comments are closed.