शानदार लिबरल अनुदान संचय समारोह की भव्यता देख ट्रुडो हुए गौरवान्वित
ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि मॉन्ट्रीयल बॉलरुम में उपस्थित लोगों की शानो शौकत देख देश की प्रगति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मॉन्ट्रीयल। मॉन्ट्रीयल बॉलरुम में आयोजित अनुदान संचय समारोह में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे थे, उन्होंने कहा कि लिबरल की सफलता का श्रेय उनकी पारदर्शिता और कठोर परिश्रम हैं जिसके लिए आज देश के अधिकतर सभी धनी व्यक्ति उनकी पार्टी के अनुदान संचय समारोह में उपस्थित हैं, सूत्रों के अनुसार इस समारोह में लगभग 150 अनुदान दाता शामिल हुए जोकि सरकार के लिए एक प्रशंसनीय कार्य है। ट्रुडो ने अपनी पार्टी के आयोजको को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी की सफलता हेतु इस प्रकार के अनुदान दाताओं को जुटाने का उत्तम कार्य करके कार्यकर्त्ताओं ने एक विहंगम कार्य किया हैं, जिसके लिए लिबरलस उनका तहे दिल से आभारी रहेेंगे। देश के बदलाव में आगे रहे ये अनुदानदाता उन्हीं को चुनते हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ व मजबूत होती है। गौरतलब हैं कि 2017 की जांच में सीबीसी द्वारा एक जांच में यह पाया गया था कि सैमन आईलैंडस के ब्रोनफमैन और उनके परिवार की कंपनियों ने जो निवेश किया वह संशय के घेरे में हैं। ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि मॉन्ट्रीयल बॉलरुम में उपस्थित लोगों की शानो शौकत देख देश की प्रगति का अंदाजा लगाया जा सकता है। ज्ञात हो कि इस समारोह में प्रति व्यक्ति जिसकी आयु 35 वर्ष से अधिक हो की टिकट 1500 डॉलर थी और यदि वह 35 वर्ष से छोटा है तो उसकी टिकट का मूल्य 750 डॉलर था। लिबरलस के लिए प्रशंसा की बात यह थी कि पूरा रुम 35 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से भरा हुआ था, जोकि सरकार की एक और सफलता की कहानी बयान कर रही थी। अनुदान संचयों के अलावा पार्टी के कई प्रमुख चेहरे भी इस समारोह में दिखाई दिए, गौरतलब था कि इस समारोह में मीडिया के कुछ ही प्रख्यात पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था, परंतु उन्हें भी कोई प्रशन पूछने की अनुमति नहीं थी, लेकिन उन्हें ट्रुडो के संबोधन के तुरंत बाद बॉलरुम से बाहर अपनी कॉन्फ्रेन्स करने की इजाजत दी गई थी। ब्रोनफमैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य लिबरल का एंजेड़ा प्रमुख लोगों तक पहुंचाना था, जिसमें हमें भारी सफलता मिली हैं, इसके लिए हम सभी शुक्रगुजार हैं।
Comments are closed.