ओंटेरियो के ग्रीन हाऊस रेट्रोफिट प्रोग्राम के लिए केंद्र सरकार देगी 100 मिलीयन डॉलर
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ओंटेरियो के ग्रीन होम – रेट्रोफिट रीबेट प्रोग्राम के लिए 100 मिलीयन डॉलर का निवेश करेगी। पर्यावरण मंत्री कैथेरीन मक्कीना ने बताया कि केंद्रीय सहायता से रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी और जलवायु परिवर्तन की समस्या से भी लड़ा जा सकेगा। प्रिमीयर कैथलीन वीन ने अपनी घोषणा में बताया कि टोरंटो होम का नवीनीकरण चल रहा है, इसके साथ साथ लिबरल सरकार का कैप-एंड-ट्रेड प्रक्रिया, का प्रारंभ सरकार के नए निवेशों से प्रारंभ किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर ओंटेरियो के प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेता डाउग फोर्ड ने लोगों से वादा किया हैं कि यदि वह आगामी चुनाव में जीतते है तो उन्हें कार्बन कर में भारी राहत देगें। जबकि मक्कीना का कहना है कि इन करों का प्रभाव प्रत्यक्ष रुप से ओंटेरियो के निवासियों पर पड़ता हैं न कि प्रांत पर इसलिए लोग टोरी की बातों में न आएं। ज्ञात हो कि ओंटेरियो का कैप – एंड – ट्रेड प्रोग्राम प्रारंभ होते ही 2.4 बिलीयन डॉलर के साथ बढ़ा हैं।
Comments are closed.