हाईवे 400 बैरी पर भिड़े  50 से अधिक वाहन

टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौसम संबंधी परेशानी का शिकार हुए वाहनों की भिड़त ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया, गत बुधवार को 50 से भी अधिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए, पुलिस के अनुसार हाईवे 400 के निकट बैफिल्ड रोड़ पर अप. 3:30 बजे यह हादसा हुआ, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहली लेन में 24 वाहनों की भिड़त हुई जबकि दूसरी लेन में 30 वाहन टकराएं, इस भिड़त में दो लोगों को गंभीर चोटे आई जिन्हें प्राथमिकी के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार इन्हें मामूली चोटें लगी हैं, जिन्हें उपचार के पश्चात घर भेज दिया जाएगा। दुर्घटना का कारण भारी आधी तूफान बताया जा रहा हैं, जिसके कारण वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठे और आपस में ही टकरा गए। किसी भी बड़ी हताहत की खबर अभी तक नहीं मिली हैं।
You might also like

Comments are closed.