टोरंटो हाइड्रो : तूफान के बाद भी केवल 110 उपभोक्ताओं को उठानी पड़ी बिजली जाने की परेशानी
टोरंटो। टोरंटो हाइड्रो के अनुसार अपने बिजली उपभोक्ताओं को उत्तम सेवा देने के लिए उन्होंने ऊर्जा का भंडारण आरंभ कर दिया हैं, जोकि भारी आंधी तूफान के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न नहीं कर सकती। मीडिया को बताते हुए बुचन ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत अधिक प्रसन्नता हो रही है कि इस बार प्राकृतिक आपदा के समय पर हमें अधिक संकट नहीं झेलना पड़ा, आंधी के पश्चात हम केवल 110 घरों को ही बिजली आपूर्ति नहीं कर पाएं शेष सभी घरों को हमने उचित मात्रा में बिजली आपूर्ति की, जिससे हमारे उपभोक्ता भी हामरी सेवाओं से प्रसन्न है। गौरतलब है कि तेज हवाओं ने पूरी सिटी को अस्त-व्यस्त कर दिया इसी के साथ बिजली आपूर्ति में भी बाधा खड़ी हो गई थी, परंतु कर्मचारियों की सूझबूझ से इस परेशानी से पार पा लिया गया। यदि हमारी तैयारी नहीं होती तो इस समय इस परेशानी से लगभग 21,000 उपभोक्ता परेशान हो रहे होते। लेकिन केवल 110 घरों की आपूर्ति नहीं करना हाइड्रो के लिए एक मिसाल है। इस प्रोत्साहन के पश्चात अब और अधिक भंडारण को तवज्जो दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर मिसिसॉगा और हैमीलटन, एलेक्ट्रा युटीलिटीज का कहना हैं कि यह बहुत अधिक भयंकर तूफान था और इसके कारण लगभग 15,000 उपभोक्ता परेशानी में हैं, और वाघन में स्थिति और अधिक भयानक हैं जहां लगभग 10,000 उपभोक्ता बिना बिजली के जीवन यापन का संकट झेल रहे है। अधिकारियों के अनुसार इन इलाकों में जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Comments are closed.