ब्लैकबेरी ने स्नैप की कंपनियों पर लगाए पैटेंट चोरी के आरोप

टोरंटो। ब्लैकबेरी लि. ने स्नैप आईएनसी. की कुछ कंपनियों पर पैटेंट चोरी का आरोप लगाते हुए कैलीफॉरनिया की कोर्ट में शिकायत दर्ज की हैं, वाटरलू, ओंटेरियो में स्थित इस कंपनी ने स्नैप पर मुकदमा ठोकते हुए कहा कि आरोपी कंपनी ने उनके कई पैर्टनस को चुराए हैं और उसी के भांति अपने सोफ्टवेयर को कार्यन्वित किया हैं, जिसमें मैपस फॉर लोकेशन, मैसेज सूचना की तकनीक और मोबाईल पर विज्ञापन आदि की सूचना का तरीका इन सभी की प्रणाली उनकी कंपनी द्वारा तैयार की गई प्रणाली के माध्यम से हैं।  गौरतलब है कि अभी तक किसी भी प्रकार का आरोप कोर्ट में प्रमाणित नहीं हो पाया हैं, इसलिए कंपनी पर कोई भी वित्तीय जुर्माना निश्चित नहीं किया गया हैं। ब्लैकबेरी के अनुसार स्नैप के अलावा फेसबुक, व्हासअप और इस्टाग्राम आदि पर भी पैटेंट उल्लंघन के आरोप सिद्ध हो सकते हैं।
You might also like

Comments are closed.