ब्रैम्पटन में हिट एंड रन के आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी

सड़क दुर्घटना में एक प्रौढ़ महिला को टक्कर मारकर भाग जाने वाले ड्राईवर को अपनी पूरी शक्ति के साथ ढूंढ रही हैं टोरंटो पुलिस
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत दिनों एक भयंकर सड़क दुर्घटना में एक कार ड्राईवर ने 45 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी, जिससे पीड़िता को गंभीर चोटें भी आई जिसके कारण वह अभी भी जिंदगी और मौत की लड़ाई अस्पताल में लड़ रही हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गत सोमवार रात्रि 10 बजे स्टीलेस एवैन्यू और ब्रैमेलिया रोड़ पर यह दुर्घटना घटी जिसमें एक कार चालक ने महिला को टक्कर मारी और वहां से भाग गया। पुलिस आरोपी ड्राईवर की ढूंढ में लग गई हैं, जिसे पकड़ने में अब अभी भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई हैं, परंतु पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्होंने ड्राईवर की पहचान खोज ली हैं और जल्द ही वह उनकी गिरफ्त में होगा। पुलिस ने यह भी बताया कि उसकी कार की पहचान कर ली गई हैं और यह कार एक काले रंग की छोटी कार हैं, जिसके आधार पर जल्द ही आरोपी भी उनकी पकड़ में होगा, वैसे पुलिस के ऊपर स्थानीय लोगों का भारी दबाव भी हैं उनके मन में हजारों सवाल हैं जिसका पुलिस कोई भी जवाब नहीं दे पा रही हैं। जांच प्रक्रिया से जुड़ा अभी कोई भी वीडियो सार्वजनिक नहीं किया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.