सुरक्षात्मक नीति के प्रति न्यूयॉर्क की टिप्पणी पर ओंटेरियो बिफरा
प्रिमीयर कैथलीन वीन ने कहा कि वह ऐसा कतई नहीं चाहती कि बिना किसी कार्यवाही के कोई अन्य राज्य उनकी नीतियों पर सवाल उठाएं, न्यूयॉर्क द्वारा जारी उनके प्रस्ताव को ”बाय अमेरिकाÓÓ का नाम देने पर वीन ने जताया अपना गुस्सा
टोरंटो। प्रांत की नई सुरक्षात्मक नीति के प्रति गलत टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए वीन ने कहा कि कोई दूसरे राज्य द्वारा बिना किसी कार्यवाही के गलत टिप्पणी को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रिमीयर कैथलीन वीन ने आगे कहा कि ओंटेरियो नियामक का आरंभ गत 1 अप्रैल से हो गया हैं, और इसी दिन से राज्यों के प्रति नई सुरक्षात्मक नीति का भी आरंभ होगा। हमारा उद्देश्य है कि इस प्रकार की नीतियों से दोनों देशों के मध्य रोजगार के साधनों को बढ़ाना हैं, इसमें कतई भी यह मकसद नहीं हैं कि अमेरिका पर किसी प्रकार का कोई दबाव करना, न्यूयॉर्क द्वारा इस प्रकार की गलत टिप्पणियों का वह सदैव ही विरोध करते है। गौरतलब हैं कि न्यूयॉर्क अधिनियम के आगामी संकट से निपटने के लिए ओंटेरियो सरकार ने मार्च में इस बिल को पारित किया, जिसमें प्रापण अधिनियम को और अधिक स्पष्ट और सरल बनाने की बात कहीं गई, जिससे दोनों देशों में रोजगार के साधनों को बढ़ाया जा सके। हमारे द्वारा अमेरिका को यहीं संदेश दिया गया कि हमारा मकसद उत्तम औद्योगिक नीतियों का विकास करना हैं न कि अपना वर्चस्व किसी देश पर थोपना, जिसे अमेरिकी नीतिकार भी समझेगें और सभ्य पड़ोसी की भांति इन नीतियों को स्वीकार करेंगे। वहीं दूसरी ओर प्रोगरेसीव कंजरवेटिव के नेता विक फेडेली का मानना हैं कि सरकार द्वारा देश की नीतियों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा हैं, जिससे लाभ होने के स्थान पर देश की आर्थिक व्यवस्था को और अधिक नुकसान पहुंच सकता हैं। अन्य जानकार ने कहा कि इस प्रकार की औद्योगिक जंग में किसी की भी जीत नहीं होती, बल्कि राष्ट्रों का महत्व सर्वोपरि होना चाहिए।
Comments are closed.