क्रिस्टीन एलीयॉट पीसी उम्मीदवार के रुप में न्यूमार्केट-ऑरोरा से भरेगी अपना नामांकन

टोरंटो। पूर्व ओंटेरियो प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेतृत्व की उम्मीदवार क्रिस्टीन एलीयॉट एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं, इस बार वह पीसी पार्टी के न्यूमार्केट-ऑरोरा से उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन भरने की घोषणा से सबकी सुर्खियों में आई, टोरी उम्मीदवार के रुप में उन्होंने आशा जताई कि इस क्षेत्र से उन्हें अवश्य ही सफलता मिलेगी, ज्ञात हो कि अभी पिछले माह ही पीसी नेतृत्व की दौड़ में पिछड़ने को लेकर फोर्ड-एलीयॉट के विवाद बहुत अधिक चर्चा में रहें, जिसके पश्चात लगभग एक सप्ताह तक एलीयॉट ने इस परिणाम को गलत बताया और पुन: गिनती कराने की मांग करती रही, परंतु फोर्ड द्वारा स्वयं समझाने के पश्चात वह इस परिणाम के लिए सहमत हुई और फोर्ड को भी उन्होंने अपना मित्र बताया। गौरतलब हैं कि एलीयॉट वर्ष 2006 से 2015 तक व्हाईबाय-औसवा से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रही थी जिस कार्यकाल के अंदर उन्होंने दो बार पार्टी के उम्मीदवार के रुप में अपना भाग्य आजमाया परंतु वह असफल रही। ज्ञात हो कि एलीयॉट ने 2015 में पीसी पार्टी की कैनेडा के लोकसभा चुनावों में हार के पश्चात पैट्रीक ब्राउन की अगुवाई में पार्टी का भरपूर प्रचार किया, परंतु गत जनवरी में यौन उत्पीड़न के आरोपों के पश्चात उनके पार्टी छोड़कर जाने के पश्चात उनकी स्थिति थोड़ी कमजोर पड़ गई और अब उन्हें इसके लिए दूसरे चयन की आवश्यकता हो रही हैं। एलीयॉट ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय वह सारी पुरानी बातों को भूलकर केवल न्यूमार्केट-ऑरोरा के नागरिकों की आवश्यकताओं के बारे में सोच रही हैं और भविष्य में यदि जनता उनका साथ देती हैं तो वह अवश्य ही उनके लिए बेजोड़ कार्य करेगी।
You might also like

Comments are closed.