एलजीबीटीक्यू समुदाय ने टोरंटो पुलिस को 2018 प्राईड परेड से आवेदन वापस लेने को कहा
टोरंटो। एलजीबीटीक्यू समुदाय के कई ग्रुपों ने टोरंटो पुलिस को 2018 प्राईड परेड में तैनाती के लिए दिए आवेदन को वापस लेने की अपील की हैं, गत सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में सिटी के एलजीबीटीक्यू समुदाय ने कहा कि परेड को किसी भी प्रकार के बंधन की कोई आवश्यकता नहीं। उन्होंने यह भी माना कि सुरक्षा की दृष्टि से यह पुलिस तैनाती आवश्यक थी, परंतु इससे परेड के आनंद में बहुत अधिक दखल होता हैं, जिसके कारण समुदाय के अधिकतर गु्रपों ने यह फैसला लिया हैं, गत वर्ष पूर्व भी बिना किसी पुलिस तैनाती के इन परेड़ों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता था, इसी प्रकार इस वर्ष भी इस परेड़ का आयोजन करने की मंशा जाहिर की गई हैं। गौरतलब हैं कि पिछले वर्ष से टोरंटो पुलिस अधिकारी और एलजीबीटीक्यू समुदाय के मध्य चल रहे विवाद का और अधिक गहराने के पश्चात इस प्रकार की घोषणाएं सबके सामने आ रही हैं, इस निर्णय को सुनिश्चित करते हुए प्राईड टोरंटो, द 519, साऊथ एशियन एड्स प्रीवेन्शन, द ब्लैक कोलीशन फॉर एड्स प्रीवेन्शन, दे टोरंटो पीपल विद एड्स फाउन्डेशन और द शेरबॉरन हैल्थ सेंटर द्वारा साझा वक्तव्य में सुनाया गया। इस रिपोर्ट में यह भी माना गया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस प्रकार की व्यवस्था उचित होती हैं, परंतु इस दिन के आनंद को उसी की भांति बनाएं रखने के लिए पुलिस उपस्थिति आवश्यक नहीं हैं, इस दिन की सम्पन्नता के लिए यह कठोर फैसला लिया गया, हमें पूर्ण विश्वास हैं कि हमारा यह निर्णय हमारे भविष्य के निर्णय के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा, इस प्रकार के सहयोगपूर्ण कार्यों, गंभीर निर्णयों से उत्तम परिणाम सामने आएंगे, इस प्रकार हर वर्ष बड़े बदलावों का परिणाम उचित नहीं हो रहा था, इससे इन परेड़ों की लोकप्रियता में गिरावट आ रही थी, जिसके लिए हमें कुछ अन्य उचित व्यवस्था करनी थी, जो हमनें किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सीरियल कीलर ब्रुश मक्ऑर्थर की जांच के नाम पर भी बहुत अधिक प्रताड़ना हमें सहनी पड़ रही हैं। यह हमारे लिए बहुत ही कठिन निर्णय हैं, परंतु समय की मांग के लिए हमें इस प्रकार के कठोर निर्णय लेनें होगें। समुदाय ने यह भी बताया कि जिस सीरियल कीलर के कारण इतनी सुरक्षा बढ़ाई गई थी वह पकड़ा गया हैं और अब हम पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं। इस विषय पर मेयर टोरी द्वारा दिए गए स्टेटमेंट में यह स्पष्ट किया गया कि यह मसला टोरंटो पुलिस और एलजीबीटीक्यू समुदाय के मध्य का हैं और इसे वे ही आपस में सुलझाएंगे, पुलिस तैनाती का प्रश्न सुरक्षा और विश्वास दोनों का हैं इसमें मेयर की दखलअंदाजी उचित नहीं होगी।
Comments are closed.