मक्का मस्जिद ब्लास्ट: जज का इस्तीफा नामंज़ूर
मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले पर फैसला सुनाने वाले एनआईए के जज रवींद्र रेड्डी का इस्तीफा नामंज़ूर कर दिया गया है। इस मामले में उन्होंने सभी अभियुक्तों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया था और फैसला सुनाने के कुछ घंटों के अंदर ही इस्तीफा दे दिया था। जज के. रवींद्र रेड्डी ने सोमवार को मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में सभी अभियुक्तों को बरी करने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा दिये गए इस्तीफे को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हाई कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो तत्काल अपना कार्यभार संभालें। करीब 11 साल पुराने इस मामले में फैसला सुनाने के कुछ ही घंटे बाद जज के रवींद्र रेड्डी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे से सवाल भी उठने लगे थे। हालांकि एक वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी का कहना था कि जज रेड्डी ने अपना इस्तीफा मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश को सौंपा था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेड्डी ने साफ किया था कि इस फैसले से उनके इस्तीफे का कोई लेना-देना नहीं है।
Comments are closed.