छात्रों से श्रमदान की अपील करेंगे अभिनेता आमिर खान
मुंबई। जनता का मनोरंजन करने के साथ—साथ अगर उनकी सेवा यानी समाजसेवा का जज्बा सितारों में हो तो कहने ही क्या। इन दिनों कई स्टार्स समाजसेवा को पर्याप्त समय दे रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि अगर वे खुद नेक काम करेंगे, तो लोग उनसे प्रेरणा लेते हुए उसी रास्ते पर चलेंगे। आमिर खान इन दिनों महाराष्ट्र के छोटे गांवों के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही वह पुणे के विश्वविद्यालयों में जाकर वहां के छात्रों से श्रमदान करने के लिए आग्रह करने वाले हैं। आमिर खान चाहते है कि छात्र अपनी 2 महीनों की छुट्टी में से 1 दिन गांव के स्वयंसेवक के रूप में वहां कुछ समय बिताएं। आमिर इस मुहिम के लिए मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर के विश्वविद्यालयों के छात्रों से अपील करेंगे। आमिर खान पिछले तीन साल से पानी फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं और लगभग एक चौथाई महाराष्ट्र को संरक्षण और पानी के उपयोग में उन्होंने मदद की है। पानी फाउंडेशन एक गैर लाभ कंपनी है जिसकी स्थापना 2016 में टीवी शो सत्यमेव जयते के दौरान महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में सूखे से लड़ने के लिए की गई थी। इस क्षेत्र में आमिर के जबरदस्त काम की वजह से अब महाराष्ट्र के सबसे छोटे कस्बे के स्थानीय लोग भी न केवल आमिर खान के बारे में जानते हैं बल्कि उनसे प्रेरणा भी लेते है। फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद आमिर ने दो महीने की छुट्टी ली है ताकि अपनी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर निजी तौर पर वह पानी फॉउंडेशन पर काम कर सकें। आमिर खान युवा छात्रों को श्रमदान में शामिल होने की अपील कर रहे है और इसी नेक काम के लिए अभिनेता 20 अप्रैल को पुणे के विश्वविद्यालयों का दौरा करने वाले हैं।
Comments are closed.