किंग स्टे. पर पायलट परियोजना के अंतर्गत काटे गए करीब 5000 टिकट : पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार 12 नवम्बर से प्रारंभ पायलट परियोजना के अंतर्गत सड़क पर संकेतकों के विपरीत चलने पर लगभग 4559 टिकट जारी किए जा चुके हैं
टोरंटो। टोरंटो पुलिस के अनुसार इस बार पायलट परियोजना का कड़ाई से पालन किया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत लगभग 5000 टिकटें जारी की गई हैं, पुलिस अधिकारियों के अनुसार 12 नवम्बर से प्रारंभ इस योजना में चौराहों पर संकेतकों की अनदेखी या विपरीत चलने के मामले बहुत अधिक सामने आएं हैं, जिसके कारण इस बार टिकट जारी करने की संख्या 5000 के करीब पहुंच गई। इसके अतिरिक्त 404 टिकटे संकेतकों की अनदेखी के कारण जारी किए गए। अधिकारियों के अनुसार आगामी समय में इसमें और अधिक बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही हैं। कॉस्टेबल क्लिंट स्टीबे ने बताया कि किंग के अलावा किसी अन्य स्थान के सटीक आकंड़े बताना संभव नहीं इस कारण से किंग स्ट्रीट के आंकड़ों को सार्वजनिक किया हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि चौराहों पर आपराधिक कार्य के लिए सबसे अधिक टिकट जारी किए गए, अधिकारी आपको प्रत्येक चौराहे पर टिकट जारी कर सकता हैं परंतु जिस चौराहे पर सबसे अधिक जारी किए जाएंगे उसे ही गिनती में लिया जाएगा।
Comments are closed.