मूडीज ने ऋणात्मकता से संतुलन तक की ओंटेरियो आर्थिक संभावना पर जताया संदेह
टोरंटो। देश की प्रख्यात निवेश सेवा कंपनी मूडीज द्वारा जारी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि ओंटेरियो सरकार द्वारा आर्थिक परिणामों को ऋणात्मक से संतुलन में लाने के अपने वादे में कई वर्ष लग जाएंगे, मूडीज ने यह भी बताया कि प्रांत का ऋण वर्ष 2018-2019 में 325 बिलीयन डॉलर है जिसका अगले वर्ष और अधिक बढ़ने की संभावना बताई जा रही हैं, इसका प्रमुख कारण खर्चों में बढ़ोत्तरी को बताया जा रहा हैं, मूडी ने सरकार के लिए इस गिरावट पर नियंत्रण पाना एक चुनौती बताई हैं, जोकि प्रांत की ऋण दरों पर और अधिक प्रभाव ड़ाल सकती हैं। वहीं दूसरी ओर प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस द्वारा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रांत में अभी भी आधारभूत सुविधाओं की कमी हैं और इन योजनाओं को पूर्ण करने के लिए सरकार को अभी भी 12.5 बिलीयन डॉलर की आवश्यकता होगी। जिसकी प्राप्ति असंभव हैं। मूडीज ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का असर आगामी 7 जून के चुनाव परिणामों पर भी पड़ सकता हैं।
Comments are closed.