पीसी प्रमुख डाग फोर्ड ने किया वादा करों में देगें बड़ी राहत
ओंटेरियो। ओंटेरियो के पीसी प्रमुख डाग फोर्ड ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए आम लोगों से वादा किया हैं कि यदि वे इन चुनावों में विजयी रहते हैं तो लोगों को करों में भारी राहत देंगे, करों में छूट से रोजगार का सृजन अधिक होगा और प्रांत की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी, नवनिर्वाचित टोरी नेता डाग फोर्ड ने आगे कहा कि वह वर्तमान दरों में तुलनात्मक रुप से 1 प्रतिशत तक की कटौती कर सकते हैं, जिसका अर्थ यह हुआ कि वर्तमान दरें 11.5 प्रतिशत से घटकर 10.5 प्रतिशत रह जाएगी। एक सभा में उन्होंने कहा कि हम ओंटेरियो को कैनेडा का सबसे समृद्ध व विकसित राज्य बनाना चाहते हैं और इसके लिए कुछ कठोर कदम उठाने आवश्यक हैं, उसके पश्चात जो समृद्धि होगी उसका प्रत्यक्ष लाभ सभी ओंटेरियो वासियों को होगा। उन्होंने प्रण लेते हुए कहा कि ओंटेरियो की आर्थिक स्थिति ऋणात्मकता की ओर बढ़ रही हैं जो लिबरल सरकार के बजट की देन हैं, जिसके लिए वर्ष 2018-2019 में उन्होंने 6.7 बिलीयन डॉलर का घाटा दर्शाया हैं और इसी घाटे को कम करते हुए अगले पांच वर्षों में इसे संतुलित करने की आशा जताई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट का प्रभाव चुनावों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता पिछले कार्यों का हिसाब जानना चाहती हैं और उन्हें इस घाटे से स्पष्ट दिख रहा हैं कि अभी भी ओंटेरियो विकास के मामले में बहुत पीछे हैं, फोर्ड ने बताया कि उनकी योजना के अनुसार ओंटेरियो वर्ष 2020-2021 तक 360.1 बिलीयन डॉलर का विकास कर चुका होना चाहिए, जबकि लिबरल के अनुसार यह आंकड़ा बहुत कम आंका गया हैं।
Comments are closed.