आगामी चुनाव के लिए लिबरल्स ने उत्साहित दलों व अनुभवी वालंटियरों से किया करार

औटवा। केंद्रीय लिबरलस ने अपने हजारों समर्थकों के साथ इस बार के चुनावों के लिए एक अचूक कार्यप्रणाली तैयार की हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने एक गैर अधिकारिक लॉन्च में अपने 3,000 से अधिक समर्थकों को अपने प्रचार अभियान से जोड़ा, इसके लिए एक पंजीकरण अभियान चलाया गया जिसमें राष्ट्रीय करार की रुपरेखा तैयार की गई और इन्हें पार्टी का गैर अधिकारिक कार्यकर्त्ता बनाया गया। ज्ञात हो कि इस प्रकार का इतना बड़ा राजनैतिक करार पहली बार किया गया है। माना जा रहा है कि यह अभियान इस बार एक ट्रायल के रुप में हैं यदि यह सफल रहता हैं तो वर्ष 2019 के चुनावों में इसे पूर्ण रुप से विकसित किया जाएगा और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालंटियरों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। गौरतलब है कि सुजाने कॉवन को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया ने कहा कि हमें इस पार्टी को और अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए जिससे वर्ष 2019 में हमें सफलता का उपहार मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के लॉन्च नव आगंतुकों के लिए एक सुनहरा मौका होता हैं, अपने आपको सिद्ध करने का जिससे ये लोग पार्टी में अपनी एक खास पहचान बना सकते हैं और अपने भविष्य को भी पार्टी कार्यों के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा हैं कि वर्ष 2015 में भी लिबरलस द्वारा इस कार्यक्रम को पहली बार अटलान्टिक कैनेडा में भी कार्यन्वित किया था, जिसके कारण पार्टी वहां से सभी सीटों पर विजय रही, इसी कारण अब पार्टी इसे और बड़े स्तर पर प्रयोग करने जा रही है। पार्टी प्रवक्ता ब्रेएडन कालने ने कहा कि इस अभियान में युवाओं और महिलाओं को प्रचार का अधिक मौका दिया गया हैं, उन्होंने कहा कि इस बार युवा दल ही अपने कार्यों से नया बदलाव लेकर आएगा।
You might also like

Comments are closed.