कैनेडियन मेडिकल स्नातकों को नहीं मिल पा रही हैं आवासीय सुविधाएं
ओंटेरियो में पिछले दो वर्षों के अंदर 25 कटौतियां की गई, इस वर्ष केवल प्रांतीय स्नातकों को ही आवासीय सुविधा देने पर हुआ विचार
वैंकुअर। कैनेडियन रेसीडेंसी मैचिंग सर्विस (सीएआरएमएस) द्वारा अधिकारिक आंकड़े प्रस्तुत किए गए, जिसके अनुसार यह स्पष्ट किया गया कि इस वर्ष कैनेडियन मेडिकल स्नातकों को आवासीय सुविधा नहीं दी गई, वर्तमान में सभी स्नातक बिना आवासीय सुविधा के ही अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, अब उन्हें पूर्ण डॉक्टर बनने के लिए भुगतान करके अपने आवास का प्रबंध करना पड़ रहा हैं, जबकि इससे पूर्व स्नातकों को आवासीय सुविधाएं मिलने से उन्हें बहुत लाभ हो रहा था। आंकड़ों के अनुसार 198 कैनेडियन मेडिकल स्नातक सीएआरएमएस के मानकों पर खरे नहीं उतर पाने के कारण इस सुविधा से वंचित रहेंगे। इसके दूसरे चरण में भी 152 में से 46 स्नातक इसके मानकों पर खरे नहीं उतरे और इस वर्ष कुल मिलाकर 115 मेडिकल स्नातकों को यह सुविधा नहीं दी जा रही अब वे भुगतान करके ही इस प्रकार की आवासीय योजना का लाभ उठा सकेंगे। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी 54 कैनेडियन मेडिकल स्नातकों को इसी प्रकार आवासीय सुविधाओं के बिना अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ी क्योंकि वे इसके दूसरे चरण में मानकों पर खरे नहीं उतर पाएं। गौरतलब है कि ओंटेरियो सरकार जल्द ही इस प्रकार के निवेशों को बढ़ावा देगी जिसका लाभ इन मेडिकल छात्रों को मिलेगा और इन्हें भी उचित आवासीय सुविधाएं मिल सके, जो कड़े मानकों पर खरे नहीं उतर पाएं। कैनेडियन फेडरेशन ऑफ मेडिकल स्टुडेंटस के अध्यक्ष हैनरी अनान ने कहा कि इस वर्ष भी दूसरे चरण में बहुत से मेडिकल स्नातकों को अयोग्य किया जा सकता हैं। जिसके लिए पहले से ही उचित तैयारी करनी होगी।
Comments are closed.