कैनेडियन्स जलवायु बदलाव के प्रभावों को धीरे-धीरे कम करने में हो रहा है सफल
पैरिस अपने उद्देश्य की प्राप्ति अभी तक संदिग्ध स्थिति में
औटवा। कैनेडा की नई ग्रीनहाऊस गैस इनवेंट्री रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त द्वारा जारी प्रसार नीति के अनुसार अभी तक बहुत से देश पैरीस जलवायु परिवर्तन के मानकों को अभी तक प्राप्त नहीं कर सके हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने पेरिस में अपने संदेश में कहा कि कैनेडा और फ्रांस दोनों देश ही जलवायु परिवर्तन में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तत्पर हैं, इस संबोधन को प्रधानमंत्री ट्रुडो ने विशेष रुप से फ्रैंच भाषा में बोला जिससे दोनो देशों में और अधिक सुदृढ़ता आ सके, उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों से हमें यह तसल्ली होनी चाहिए कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को हम ताजी हवा और साफ पर्यावरण उपलब्ध करवा सकते हैं, जिसके लिए वे हमारे आभारी रहेंगे। हमें सच्चाई से ऊपर उठना होगा, जिसके लिए संरा द्वारा जारी रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया है कि कैनेडा अपने पर्यावरण संबंधी विषयों पर काम कर रहा हैं चाहे वह धीरे-धीरे ही सही परंतु अन्य देश इस विषय पर उतना अच्छा कार्य भी नहीं कर रहे जिससे दुविधा और अधिक बढ़ रही हैं। गौरतलब हैं कि कैनेडा और फ्रांस द्वारा मिलकर जलवायु परिवर्तन पर कार्य किया जाएगा, जिसके अंतर्गत दोनों देशों द्वारा बहुत से कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए अभी कैनेडा को और अधिक मेहनत करनी होगी जिसके पश्चात ही उसे संपूर्ण रुप से सफलता मिल सकेगी। रिपोर्ट के अनुसार कैनेडा ने 2016 में 704 मिलीयन टन ईमीटड को कम करने में बहुत बड़ा योगदान दिया हैं, जबकि इस वर्ष इसमें 1.4 प्रतिशत की कमी देखी गई जिसके कारण कैनेडा अपनी प्रगति में पिछड़ गया। इस बात से उबरने की भी आवश्यकता हैं।
Comments are closed.