मिसिसॉगा-ईरीनडाले एमपीपी हरीन्द्र टखार ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की
एक और लिबरल नेता ने की चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा
मिसिसॉगा। लिबरलस के लिए एक और बुरी खबर के साथ ईरीनडाले एमपीपी की सेवानिवृत का समाचार सबको दिया गया, जबकि यह कयास लगाया जा रहा था कि आगामी 7 जून को हरीन्द्र दोबारा चुनाव लड़ेगे। क्वींस पार्क पर पिछले 15 वर्षों से कार्यरत एमपीपी ने आज यह घोषणा कर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी संशय मिटा दिए। टखार ने 2003 में चुनाव जीतकर पूर्व प्रिमीयर डालटन मक्ग्युनटी के युग के दौरान राजनीति में प्रवेश किया था। लिबरलस की ओर से वह सबसे पहले उम्मीदवार थे जिन्होंने मिसिसॉगा सेंटर सीट जीती थी, उसके बाद 2007 में जब नवनिर्वाचित मिसिसॉगा – ईरीनडाले बना तो उन्होंने यह इस सीट पर भी अपना वर्चस्व बनाए रखा। टखार ने अपने संदेश में कहा कि वह जीवन भर ओंटेरियो वासियों के अतुलनीय प्रेम के आभारी रहेंगें, जिन्होंने पिछले 15 वर्षों तक उन्हें सेवा का मौका दिया, इतने अधिक वर्षों से राजनीति में कार्य करने के पश्चात अब और अधिक चुनाव नहीं लडने की इच्छा हो रही हैं, अब हमें नए चेहरों को मौका देना चाहिए जिससे देश व प्रांत में आधुनिक युग के साथ नया विकास हो सके।
Comments are closed.