ओंटेरियो सरकार ने चुनाव के कारण बिलीयन्स के घाटे को छुपाया : महा लेखापरीक्षक
टोरंटो। ओंटेरियो की लिबरल सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए प्रांत के महा लेखापरीक्षक ने अपनी आर्थिक रिपोर्ट में कहा कि आगामी चुनावों में अपनी छवि को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने बिलीयनस डॉलर के घाटे पर ‘नाटकीय रुप से परदा’ डालने का प्रयास किया हैं। महा लेखापरीक्षक बोनी लायस्याक ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा कि चुनावों के कुछ सप्ताह पूर्व पेश किए बजट में बिलीयनस डॉलर को छुपाते हुए सरकार का मकसद स्पष्ट हो रहा है कि वह केवल अपनी छवि को जनता के सामने सकारात्मक रुप से पेश करना चाहती हैं। गौरतलब है कि सरकार ने अपनी रिपोर्ट में दो अध्यापक पेंशन योजनाओं का कोई भी जिक्र नहीं किया, जिसके कारण यह संदेह और अधिक पक्का हो रहा है। इसके अलावा सरकार ने हाइड्रो दरों में 25 प्रतिशत तक की कटौती की हैं, जिसके बारे में भी कोई प्रस्तावना नहीं पारित की गई। इन परियोजनाओं की असफलताओं के कारण होने वाले घाटों को नजरअंदाज किया गया हैं, सरकार ने इन योजनाओं की आमदनी को भी सार्वजनिक नहीं कर पा रही हैं, जिससे यह संशय और अधिक हो सकता है। लायस्याक ने आगे बताया कि सरकार के अनुसार 2018-19 में घाटे को 75 प्रतिशत तक कम कर लिया गया हैं और आगामी 2020-2021 तक इस घाटे को 92 प्रतिशत तक कम कर लिया जाएगा। इसका अर्थ हैं कि यदि आंकड़ो में समझे तो 2018-19 तक यह घाटा 6.7 बिलीयन तक रहेगा जबकि वास्तव में यह घाटा 11.7 प्रतिशत हैं। ऑडीटर जनरल ने सरकार द्वारा इस कदम को उठाने में आतुरता दिखाए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया हैं, उनके अनुसार इस प्रकार परदा डालने से स्थिति और अधिक उलझ सकती है, इसका निवारण निकालना ही श्रेष्ठतम होगा। इस रिपोर्ट के आने के पश्चात वीन ने अपनी सफाई में कहा कि ऑडीटर जनरल नेे पिछले आंकड़ो पर ही अपना फैसला सुनाया जबकि नए आंकड़ो की अनदेखी की गई हैं। वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा ने भी कहा कि सरकार को सभी पहलुओं का ज्ञान हैं और वे ऑडीटर जनरल की रिपोर्ट पर नजर बनाएं हुए है। लायस्याक ने यह स्पष्ट किया कि वह किसी भी पार्टी से प्रभावित होकर इस प्रकार की रिपोर्ट नहीं पेश कर रहे उनका उद्देश्य यहीं हैं कि कैनेडावासियों के साथ कुछ भी गलत न हो सके।
Comments are closed.