कैलगरी के ओलम्पिक बोली प्रबन्ध कमेटी में संतुलन की कमी से काउन्सिलर निराश
सिटी काउन्सिलरस ने नई ओलम्पिक बोली प्रबन्ध कमेटी में चुने गए पांच सदस्यों की नियुक्ति पर कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी व लेखाकिंत होनी चाहिए थी, लेकिन इसमें कुछ ऐसे अधिकारियों का चयन किया गया हैं जिससे कमेटी में संतुलन की कमी स्पष्ट पता चलेगी अधिकतर अधिकारी ओलम्पिक करवाने के पक्ष में होंगे जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था।
कैलगरी। 2026 ओलम्पिक और पैरालम्पकि खेलों की मेजबानी के लिए बिड प्रबन्धन के लिए स्थापित कमेटी का मामला और अधिक उलझता जा रहा हैं, काउन्सिलरों के अनुसार इसमें चयनित कमेटी सदस्य संतुलन के अनुसार नहीं रखे गए। लेकिन चयन के कुछ घंटो पश्चात इस प्रकार की दुविधा को प्रस्तुत करने से मामला और अधिक उलझ गया, गौरतलब हैं कि कमेटी के लिए मेयर नाहीद नेनशी और डीआने कोले-अरकुहर्ट, रै जॉनस, ईवान वुली और पीटर डेमॉन्ग काउन्सिलरस को नियुक्त किया गया। जिसमें डेमॉन्ग ने केवल ओलम्पिक के विरोध में अपना मत दिया। उन्होंने कहा कि कमेटी के चयन में मुझे बहुत अधिक निराशा हुई, किसी भी कमेटी के चयन में ऐसे सदस्यों को चुना जाता हैं जो संतुलित हो और उसमें दोनों पक्षों के लोग हो, जो पूर्ण रुप से सोच विचार कर सभी पहलुओं पर गौर करके ही कोई एक निर्णय निकालें। इस कमेटी के सदस्यों का यही उद्देश्य होगा कि सिटी के संभावित बिड को किसी न किसी प्रकार जमा करवाएं। इसके अलावा वे इसी प्रक्रिया में रहेंगे कि किसी तरह बहु-पार्टी अनुबंध तैयार हो, जिसमें अन्य स्टेकहोल्डरस व राज्य व केंद्र सरकार शामिल हो और यह बिड प्रणाली पूरी की जा सके और खेलों का आयोजन मान्य हो सके। ज्ञात हो कि काउन्सिल के द्वारा कमेटी निर्माण के प्रस्ताव पारित करने के कुछ घंटों के अंदर ही कमेटी का निर्माण कर लिया गया, जिसमें भी संशय व्यक्त किया जा रहा हैं। वार्ड 12 के काउन्सिलर कीटिंग ने भी इस प्रकार कमेटी निर्माण प्रक्रिया की कड़ी आलोचना की और कहा कि किसी भी कमेटी में संतुलित सोच के लोग होने चाहिए, तभी निर्णय स्पष्ट व पारदर्शी निकलेगा, परंतु अब वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकते इसके लिए उन्होनें खेद व्यक्त किया।
Comments are closed.