अल्बर्टा की कर प्रणाली निष्पक्ष, परंतु असफल
कैनेडा में सबसे कम टैक्स अल्बर्टा में लिया जाता हैं, लेकिन अब यहां संरचनात्मक कार्यों के लिए बजट की कमी हो रही हैं, जानकारों की राय में सरकार को यहां बिक्रीकर के अंतर को पाटना होगा।
कैलगरी। अल्बर्टा वासी इन दिनों अपनी कर प्रणाली को व्यवस्थित करने के लिए परेशान हो रहे हैं, यद्यपि उनकी कर प्रणाली निष्पक्ष हैं, फिर भी उनकी बैलेन्स शीट में कुछ कमी को पूरा करने की आवश्यकता हो रही हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कालग्रे के अर्थशास्त्री ट्रेवर टोम्बी ने कहा कि अल्बर्टा की प्रांतीय कर प्रणाली अभी भी देश की सबसे प्रगतिशील कर व्यवस्था हैं, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। यहां पर कर प्रणाली की प्रगति को आय के साथ औसतन कर दरों में बढ़ाया गया हैं, कैनेडियन न्यायाधिकार के अनुसार प्रत्येक कैनेडियनस को अपनी आय के अनुसार करों का भुगतान करना होता हैं, परंतु अल्बर्टा ने अपनी पुरानी कर प्रणाली के अंतर्गत 10 प्रतिशत का भुगतान करना स्वीकार किया, चाहे कितनी भी आय क्यों न हो, यह नियम नॉटले सरकार के सत्ता में आने के पश्चात लागू किया गया। टोम्बी ने आगे कहा कि यदि किसी की आय 120,000 डॉलर हैं तो प्रांत उसका कर निर्धारण प्रगतिशीलता के आधार पर करेगा और इसके अनुसार उसका कर देश के अन्य प्रांतों से अधिक निकलेगा, अल्बर्टा में उस व्यक्ति का कुल कर 18,915 डॉलर होगा, जबकि यदि इसकी तुलना मनीतोबा से की जाएं तो वहां का कर 9,382 होगा। परंतु फिर भी अल्बर्टा की कर प्रणाली अभी भी प्रगतिशील हैं। परंतु पिछले कुछ वर्षों में जैसे अन्य राज्यों ने अपने बिक्रीकर, कार्बन टैक्स और ईंधन कर व स्वास्थ्य कल्याण प्रीमियम आदि में बढ़ोतरी की हैं, एनडीपी सरकार इसे अपनाने में पीछे रह गई, जिसके कारण यह अव्यवस्था उत्पन्न हुई। जिसे जल्द ही सुधारने से अल्बर्टा की कर प्रणाली भी सुचारु हो जाएगी।
Comments are closed.