अन्य संस्कृति व सभ्यता का भी दिया जाएं प्रशिक्षण : ब्रैम्पटन काउन्सिल
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन काउन्सिल सदस्यों का मानना हैं कि सभी लोगों को अपने बच्चों को स्कूल में एक समान जातीयता का प्रशिक्षण दें। सूत्रों के अनुसार सीसीडीआई के सिटी स्टाफ ने बताया कि विद्यालय की आधी पारी में इस परंपरो को आरंभ करके अनेकता में एकता का दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं। काउन्लिस द्वारा सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास किया। ज्ञात हो कि इसे कोई अकेला काउन्सिलर इसे पारित नहीं कर सकेगा, इसके लिए प्रशिक्षको को भी उचित प्रकार से सर्वधर्म का ज्ञान होना चाहिए, जिससे वे इसकी शिक्षा अपने विद्यार्थियों को दे सके। प्रशिक्षण का महत्व समझते हुए मैडेरोजस ने कहा कि इस प्रस्ताव को केवल एक काउन्सिलर नहीं देख रहा बल्कि शेष सभी का मन इसे पूरित करने के लिए कर रहा हैं, उन्होंने आगे कहा कि मेरे विचार से यह बातें आगे चलकर जातीयता नहीं फैला सकेगी और उनके बच्चे भी दूसरी सभ्यता में रुचि दिखाएंगे। काउन्सिल द्वारा गत 11 अप्रैल को इस विषय पर हुई सभा में पूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें यह भी बताया गया कि भविष्य में काउन्सिल द्वारा इस सेवा को भी प्रारंभ किया जाएगा, जिससे लोगों को अपनी संस्कृति व सभ्यता के साथ साथ अन्य लोगों की संस्कृति का भी ज्ञान हो सके। इसे और अधिक रुचिकर बनाने के लिए काउन्सिल पूर्ण रुप से प्रयासरत हैं।
Comments are closed.