अधिकतर कैनेडियन्स चाहते हैं कि किंडर मॉर्गन पूरा करे पाईपलाइन का कार्य : एनगस रेड सर्वे

पाईपलाइन का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को इस सर्वे रिपोर्ट से लगा धक्का, विकास की चाह करने वाले कैनेडियनस के दिल व दिमाग के सामने हारे उनके हिंसक विचार, लेकिन पाईपलाइन समर्थकों का यह भी कहना हैं कि किंडर मॉर्गन के उत्तम काम करने पर ही होगा जनता का उन पर भरोसा। 
वैनकुअर: न्यू एनगस रेड सर्वें की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर कैनेडियनस ट्रान्स माउन्टेन पाईपलाइन का कार्य सुचारु रुप से करवाना चाहते हैं उनका मानना हैं कि इससे प्रांत का विकास होगा और देश की भी आर्थिक व्यवस्था को लाभ मिलेगा, परंतु इसके लिए किंडर मॉर्गन को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। सूत्रों के अनुसार जल्द ही प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो इसके लिए बी.सी. और अल्बर्टा प्रिमीयर के साथ एक बैठक का आयोजन करने वाले हैं जिसमें इस विषय का हल निकलने का विचार किया जा सकता हैं। गौरतलब हैं कि पिछले कुछ दिनों से गहरे विवादों के कारण किंडर मॉर्गन ने इस योजना को बंद कर दिया, जिसे पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 मई बताई जा रही हैं, इस सप्ताह किए गए सर्वे में यह स्पष्ट हो गया कि देश के 58 प्रतिशत कैनेडियन इस पाईपलाइन के बिछने के पक्ष में हैं जबकि 56 प्रतिशत लोगों का मानना हैं कि किंडर मॉर्गन अच्छा काम करें तभी यह योजना लाभकारी होगी। उन्हें इस प्रकार कार्य करना होगा कि प्रकृति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचे और लोगों को इसका भरपूर लाभ मिले।   कैनेडा सरकार ने  कहा कि वह ट्रांस माउंटेन पाइपलाइन विस्तार को लेकर अपने सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। पाइपलाइन के निर्माण को आगे ले जाने के लिए इसमें सार्वजनिक फंड का निवेश भी किया जाएगा। किंडर मॉर्गन कैनेडा ने इस प्रोजेक्ट का अधिकतर काम रोक दिया था इसके लिए 31 मई की डेडलाइन तय की गई है। कैनेडा के प्राकृतिक संसाधन मंत्री जिम कैर ने एक सवाल के जवाब में कहा श्हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। विकल्प टेबल पर हैं। हम आकलन कर रहे हैं कि अल्बर्टा सरकार के साथ काम करने के लिए क्या आवश्यक हो सकता है।ÓÓ जिम कैर का बयान उस वक्त आया है जब अल्बर्टा प्रीमियर राहेल नॉटली ने कहा कि तेल समृद्ध प्रांत परियोजना को आगे बढ़ने के लिए पाइप लाइन में निवेश करने के लिए तैयार था। किंडर मॉर्गन कैनेडा ने रविवार को कहा कि वह ट्रांस माउंटेन पाइपलाइन की क्षमता को तीन गुना बढ़ाने की योजना को रद्द कर देगा। इसका विस्तार अल्बर्टा से कोलंबिया तट तक किया जाना है। लेकिन, 31 मई से पहले कई कानूनी और न्यायिक चुनौतियों को सुलझाना होगा। बतादें कि साल 2016 में सरकार की तरफ से इस योजना को मंजूरी दी गई थी। लेकिन, इस मंजूरी के खिलाफ अदालत में अपील की गई थी।
You might also like

Comments are closed.