ग्रेनीक एलेन ने मिसिसॉगा में जीती नामांकन की उम्मीदवारी

टोरंटो। सामाजिक कंजरवेटिव पीसी नेतृत्व उम्मीदवार तान्या ग्रेनीक एलेन ने मिसिसॉगा सेंटर में उम्मीदवार के रुप में पार्टी की ओर से नामांकन में अपना स्थान बना ही लिया, उन्हें यह सफलता डाग फोर्ड द्वारा जारी पहली उम्मीदवारों की सूची में मिली, जिसमें फोर्ड ने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, ज्ञात हो कि ग्रेनीक एलेन ने इस उम्मीदवारी को जीतने के लिए नतालिया कडीर शाह और रोजमीर एनवरगा को हराया। इस बार चुनाव में प्रांत में चार अन्य नजदीकी जिले शामिल करने से पूरे प्रांत में कुल 15 अतिरिक्त सीटें हो गई हैं। माना जा रहा हैं कि अपने पहले संबोधन में ही ग्रेनीक ने डाग फोर्ड को बहुत अधिक प्रभावित कर दिया था, जिससे उन्होंने एलेन को इस पद के नामांकन के लिए चुना। तान्या ग्रेनीक एलेन सबसे पहले डाग फोर्ड की प्रतिद्वंदी के रुप में प्रख्यात हुई और लोगों ने उन्हें पीसी नेतृत्व की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल होने पर पहचानना, यद्यपि वह इस दौड़ में हार गई परंतु लोगों के मन उन्होंने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी, गत शनिवार को आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी करते हुए डाग फोर्ड ने कहा कि उनके चयनित उम्मीदवारों की टीम पूरे प्रांत में अवश्य जीतेंगी और पीसी को एक नये बदलाव का आनंद देगी। गौरतलब हैं कि डाग फोर्ड उत्तरी ईटोबीकॉक से चुनाव लड़ेगें, कारोलीन मुलरोनी यॉर्क-सीमकोई से चुनाव लड़ेगी जबकि क्रिस्टाइन एलीयॉट न्यूमार्केट से अपना भाग्य आजमा रही हैं। ज्ञात हो कि फोर्ड ने पीसी उम्मीदवार की दौड़ में उतरे तीनों उम्मीदवारों को इस चुनाव नामांकन में स्थान देकर अपने साथ कर लिया, इससे पार्टी में किसी भी प्रकार की उथल-पुथल होने की कोई संभावना नहीं बची। एलीन के बारे में सूत्रों ने बताया कि वह केवल पीसी नेतृत्व की उम्मीदवार के रुप में प्रख्यात नहीं बल्कि वर्ष 2013 और 2014 में अपने विवादास्पद शब्दों के कारण भी प्रांत में लोगों की जुबान पर रही हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी उम्मीदवारी की घोषणा से लिबरल प्रचारक डेब मैथ्यूज ने कहा कि लोग इस प्रकार के उम्मीदवार को कतई भी स्वीकार नहीं करेंगे जो अत्यधिक विवादास्पद टिप्पणियां दे चुका हैं, उन्हें मुस्लिम महिलाओं का नकाब पहनना बिलकुल भी गवारां नहीं और इसी प्रकार यौन शिक्षा पर भी उन्होंने खुलकर अपने विचार रखें, जिसका तरीका बहुत ही अभ्रद था, लोगों को इन बातों पर विचार करके ही उन्हें अपने क्षेत्र के लिए चुनना होगा।
फोर्ड ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची
बिना किसी औपचारिक बैठक के डाग फोर्ड ने आगामी चुनाव के लिए गत शनिवार को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं। उनके अनुसार अलगोमा-मानीटोयुलीन से जीब ट्रनर, पैट्रीक ब्राउन की सीट बैरी-स्प्रिंगवाटर-ओरो-मेडोनटे से डाग डाउनी, गुलेफ से रे फैरारो, माईकल हैरीस की सीट किचनर-कॉनेस्टोगा से माईक हैरीस जूनियर, लंदन वेस्ट से एंड्रू लॉटन, औटवा सेंटर से कॉलीन मक्क्लीरी, स्कारबरो सेंटर से क्रिस्टीना मिटास, स्कारबरो-गुल्डवुड से रोशन नालारतनम, स्कारबरो साउथवेस्ट से गेरी ईलीस, टोरंटो सेंटर से मेरेडीथ कार्टव्रीथ और टोरंटो-सेंट पॉलÓस से एंड्रू क्रिशच शामिल हैं। इस बार किसी भी प्रकार की कोई बैठक किए बिना ही इस सूची को फोर्ड द्वारा निजी आधार पर जारी कर दिया गया, उनके अनुसार हमारे पास वीन को हराने के लिए केवल 47 दिन शेष बचे हैं और इसे हम बैठक आदि में नष्ट कर देंगे तो ओंटेरियो को नए बदलाव का आनंद कैसे दे पाएंगे? इसके लिए उन्होंने इस सूची को बिना किसी औपचारिकता के जारी कर दिया।
You might also like

Comments are closed.