वीन पर लगे आरोपों की जांच करेगा ओंटेरियों चुनाव आयोग

पीसी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रिमीयर कैथलीन वीन पर करदाताओं के फंड को अपने चुनावी प्रचार अभियान में प्रयोग करने का लगाया हैं आरोप
टोरंटो। ओंटेरियो चुनाव आयोग ने सभी अटकलों को समाप्त करते हुए यह स्पष्ट किया कि प्रिमीयर कैथलीन वीन पर लगे आरोपों की जांच होगी, ज्ञात हो कि अभी पिछले दिनों एक बैठक के दौरान पीसी प्रमुख व अन्य सदस्यों ने लिबरलस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में प्रांत के करदाताओं का धन प्रयोग किया हैं जिसकी गहन जांच होनी चाहिए। विपक्षियों ने इस बात का भी दावा किया कि इस आरोप के पीछे उनके पास ठोस सबूत हैं जिसे वे जांच के दौरान प्रस्तुत करेंगे। इस रिपोर्ट में पीसी अधिवक्ता ने यह भी कहा कि प्रिमीयर वीन द्वारा पिछले दो हफ्तों में लिबरल पार्टी द्वारा शर्मसार करने वाले कार्य के रुप में इस धन को खर्च किया, जिसकी गहन जांच होनी चाहिए, टोरीज ने यह भी कहा कि वीन ने अपने कार्यक्रमों में खर्च किए धन का पूरा विवरण भी अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया। इसके अलावा उन्होंने अपने चार अन्य अधिकारियों को भी पार्टी प्रचार हेतु जीटीए के अन्य स्थानों पर भी भेजा हैं। पूर्व एमपीपी फ्रैंक क्लीनस ने कहा कि वीन का मुख्य उद्देश्य डाग फोर्ड को हराना हैं, इसके लिए वे अनेक प्रकार के प्रलोभन वाले प्रचार अभियान में बहुत धन खर्च किया, जिसके लिए उन्हें इस प्रकार के कार्यों में शामिल होना पड़ा, उन्होंने आगे कहा कि हमारे जोड़ के अनुसार 292,500 डॉलर का कुल खर्च इनकी प्रचार अभियान पर आया हैं। गौरतलब हैं कि पिछले तीन माह के अंदर पार्टी ने कुल 39 कार्यक्रमों का आयोजन किया, इसके अंतर्गत सार्वजनिक आयोजनों में लोगों की जेब से प्रति समारोह के लिए 7500 डॉलर का खर्चा आंका गया। चुनाव आयोग अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि पीसी प्रमुख द्वारा लगाए आरोपों की सत्यता साबित होती हैं तो वीन को जेल तक हो सकती हैं। इन टिप्पणियों के जवाब में वीन ने कहा कि फोर्ड की बातें निराधार हैं और वह पूर्ण रुप से ट्रंप की भांति सोचते हैं और केवल अपनी बात को ही सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए कुछ कर सकते हैं, उन्हें अपनी बात साबित करने के लिए न तो जनता की कोई फिक्र हैं और न ही उनके परिवारों की, यह सब कार्य प्रणालियां ओंटेरियो के लिए कदापि भी उचित नहीं इससे कभी भी ओंटेरियो की भलाई नही हो सकती। क्लार्क ने यह भी कहा कि यदि पीसी का आरोप निराधार निकला तो यह कार्यवाही पीसी के टोरी प्रमुखों पर भी हो सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.