पूर्वी ओंटेरियो के सांसद गॉर्ड ब्राउन का संसद परिसर में निधन

ब्राउन केवल 57 वर्ष के थे, सांसद गॉर्ड ब्राउन का दिल का दौरा पड़ने से संसद परिसर में निधन हो गया।
औटवा। पूर्वी ओंटेरियो के सांसद गॉर्ड ब्राउन का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से संसद परिसर में निधन हो गया। समाचार  के अनुसार 57 वर्षीय ब्राउन कंसरवेटिव पार्टी के सांसद थे और वह पार्टी के साथ वर्ष 2004 से जुड़े थे।  ब्राउन अपने  औटवा कार्यालय में मृत पाए गए। ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। ब्राउन के परिवार में उनके अलावा पत्नी क्लॉडाइन और दो बेटे चांस और ट्रिस्टन हैं। गॉर्ड ब्राउन के निधन के बाद बुधवार दोपहर सभी सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स में एकत्रित हुए और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। कंसरवेटिव नेता एंड्रू स्चीर ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि उनके अभिन्न मित्र ब्राउन के निधन की खबर ने उनका दिल ही तोड़ दिया, यह समाचार सभी को हैरान करने वाला है, पार्टी सूत्रों के अनुसार वह एक राजनेता के साथ साथ उत्तम हॉकी खिलाड़ी भी थे, पार्टी ने उनकी मृत्यु के साथ ही एक स्तम्भ खो दिया हैं, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकेगा। ब्राउन सबसे पहले सन् 2000 में कैनेडियन रीफॉर्म के बैनर तले हाऊस ऑफ कोमनस में आएं थे, उसके पश्चात उन्होंने 2006, 2008, 2011 और 2015 में विजय प्राप्त कर अपने वर्चस्व स्थापित किया। उन्हें मुख्य विपक्षी प्रमुख का पद नवम्बर 2015 से जुलाई 2017 तक मिला। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के सचिव गैरी बटस ने भी टोरी दल के दु:ख में लिबरल की ओर से सांत्वना संदेश पढ़ा और ब्राउन के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया।
You might also like

Comments are closed.