टोरंटो वैन हमला : 30 वर्षीय महिला की मौत की याद में शोक सभा
टोरंटो। पिछले हफ्ते नॉर्थ यार्क में हुए वैन हमले में मारी गई 30 वर्षीय महिला की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया, गौरतलब हैं कि एनी मारी डीÓएमीको नामक यह महिला एक निवेश प्रबंधक कंपनी में कार्यरत थी, जो उन 10 मृतकों में से एक थी जो उस हमले में मारे गए, पिछले दो दिन से इनकी शोक सभा में आंगतुकों ने सेंट. क्लेयरÓस कैथोलिक चर्च में पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि एनी के प्रति जाहिर की। एनी मारी के करीबी मित्र ने बताया कि वह एक जुझारु और लोगों से प्यार करने वाली महिला थी, जिसकी असमय मृत्यु ने सभी को हिलाकर रख दिया। भगवान उसके परिवार को इस सदमे को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि एनी को मई का महिना बहुत ही पसंद था, जब बहुत हल्की सर्दी होती है और बहुत संतुलित गर्मी ऐसा मौसम एनी मारी को बहुत पसंद आता था, परंतु आज वह हमारे मध्य नहीं हैं तो उसके इस मौसम का भी दु:ख हो रहा है। उसके परिजनों ने उन सभी चिकित्सकों का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस हमले में घायल महिलाओं और पुरुषों को सुरक्षित करते हुए घर पहुंचाया, विशेष तौर पर पुलिस स्टाफ, एनी की शोक सभा में कई दिग्गजो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और अकारण मृत्यु को प्राप्त एनी के लिए प्रार्थना की और भविष्य में इस प्रकार की घटना न होने की कामना भी की।
Comments are closed.