पुल पर लटकी कार की जांच में लगी पुलिस
टोरंटो। डॉन वैली पार्कवे के निकट सेतु पर रस्सी से लटकी कार को देख सभी हैरत में रह गए, परंतु जब जांच के लिए पुलिस को बुलवाया गया तो यह घटना एक बेहूदा मजाक निकला, पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ घंटो तक मीलवुड ओवरपास ब्रिज पर एक कार को लटका हुआ छोड़ दिया गया, पहले तो सभी ने इसे एक फिल्म की शूटिंग बताया परंतु कुछ समय बीतने के पश्चात जब वहां कोई नहीं आया तो सभी ने इसे एक भद्दा मजाक का नाम दे दिया। समाचार लिखे जाने तक मार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, जिसे बाद में खोल दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक इस घटना का असली गुनहगार नहीं मिला हैं, जिसकी जांच में पुलिस लगी हुई हैं। घटना की जानकारी मिलने के पश्चात मेयर जॉन टोरी ने अपने संदेश में कहा कि यदि ये घटना किसी फिल्म की शूटिंग हैं तो उन्हें इसकी जानकारी सड़क विभाग व पुलिस को देनी चाहिए थी, परंतु यदि ये किसी भी कुछ समय का मजाक किया हैं तो उसे इसकी सफाई देनी होगी। यदि कोई और घटना के कारण यह स्थिति पैदा हुई है तो इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं, जिसके परिणाम जल्द ही सबके सामने आएंगे।
Comments are closed.