वैंकुअर के रात्रि कार्यक्रमों में बदलाव करके अपराधों में होगी कमी

सिटी वर्किंग ग्रुपस ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने से ग्रेनवीले स्ट्रीट पर रात्रि में होने वाली गड़बड़ियों को रोका जा सकता हैं, परंतु एडवोकेटस का मानना हैं कि केवल निगरानी से अपराध में कमी नहीं आएगी
वैंकुअर। ग्रेनवीले स्ट्रीट पर बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए बड़े बदलावों की आवश्यकता हैं, जिससे इन गतिविधियों में कमी आईगी। स्टाफ द्वारा नई सिफारिशों के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव भी दिया गया हैं। ग्रुपस के अनुसार देर रात्रि को परिवहन सेवाओं में, बारस आदि में सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अपराधों में कमी ला सकता हैं। एसोसीएशन के अध्यक्ष चार्ल्स गौथीयर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हमें ग्रेनवीले स्ट्रीट में आपराधिक गतिविधियों की खबर मिली, जिसके पश्चात इसका कोई उचित उपाय करने की आवश्यकता हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर समीक्षकों की राय हैं कि इस प्रकार अपराधों में कमी नहीं आ सकेगी इसके लिए दूसरे कठोर प्रबंध करना उचित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जून 2017 से सिटी द्वारा इस प्रकार की कई योजनाएं बनाई जा चुकी परंतु उनसे अपराध में कोई कमी नहीं आई। जिस पर गौर करते हुए अन्य उपायों की आवश्यकता हैं। वहीं एक ओर सरकार द्वारा बारस आदि को देर रात्रि तक खोलने के निर्णय से अपराधों में और अधिक बढ़ोत्तरी की संभावना हैं। परंतु जानकारों का यही कहना हैं कि सीसीटीवी कैमरा लगाने से कुछ हद तक तो अपराधों में लगाम लग सकेंगी।
You might also like

Comments are closed.