अमेजन अपना विस्तार वैंकुअर मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोरीज उपलब्ध करवाएंगे 1.9 बिलीयन डॉलरमें भी करेगा
टोरंटो। चुनावी माहौल में वादों का बाजार बहुत अधिक गर्म नजर आ रहा हैं, पीसी प्रमुख डाग फोर्ड ने अपने एक संदेश में कहा कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए भारी धन खर्च करेंगे, इसके लिए उन्होंने बताया कि अगले दस वर्षों के लिए 1.9 बिलीयन डॉलर का प्रस्ताव रखा गया हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य, एडीक्टस और घरेलू सहायता आदि का प्रावधान रखा गया हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष नवम्बर में भी पैट्रिक ब्राउन ने इस प्रकार की सेवा आरंभ करने की बात कहीं थी और वादा किया था कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी असुविधा नहीं होगी। जिसमें फोर्ड ने अतिरिक्त सुविधा जोड़ते हुए कहा कि इस बार हम उपचार के लिए युवाओं को भी शामिल करेंगे जिन्हें पहले शामिल नहीं किया गया था। इस धन से समाज को सुदृढ़ बनाने में और अधिक मदद मिलेगी और जिससे अस्पतालों में भी भार कम पड़ेगा।
Comments are closed.