बॉम्बारडीयर ने माना कि उसके रुसी कार्यालयों में कस्टम अधिकारियों ने की थी जांच

मॉन्ट्रीयल। बॉम्बारडीयर के सूत्रों के हवाले से यह बात स्पष्ट कर दी गई हैं कि उसके रुसी रेलवे ज्वाइंट वेंचर के कार्यालयों में देश के अधिकारियों द्वारा जांच हेतु भ्रमण किया गया। कुछ माह प्रकाशित एक समाचार में भी इस बात पर टिप्पणी की गई थी कि बॉम्बारडीयर के कार्यालयों में रेड डाली गई। कंपनी के प्रवक्ता सीमन लेनेडरे ने कहा कि गत 2 अप्रैल को मॉस्को प्रांत के कस्टमस द्वारा इस जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारियों द्वारा कंपनी को उचित निवेश के लिए मान्यता भी दी और सभी साझेदारों को योग्य बताया, यद्यपि, उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कि जिसमें अक्टूबर में हुई जांच में रेलवे यंत्रों के प्रापण में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रुस में किए गए बॉम्बारडीयर नियंत्रित ज्वाइंट वेंचर को पिछली जांच से अब तक पांच पुलिस सम्मन दिए जा चुके हैं। गत वर्ष अक्टूबर में ही स्वीडन ने भी अपील की थी रुसी कर्मचारियों को उनके स्वीडीश शाखा में अधिगृहित किया जाएं। स्टॉकहोल्म डिस्ट्रीक्ट कोर्ट ने कहा कि अभी यह बात प्रमाणित नहीं हुई हैं और उन्होंने यह भी वादा किया कि इसके लिए कोई भी ऐसा लाभ नहीं दिया जाएगा जो उचित न हो। ज्ञात हो कि सन् 2013 में बॉम्बारडीयर के ऊपर सिगनलींग यंत्रों की आपूर्ति में गड़बड़ी पाएं जाने के भी आरोप लगाए गए थे। जबकि अक्टूबर 2016 में उन्होंने एशिया और यूरोप से अजरबेजान रेलवे को जोड़ने के कार्य को उचित प्रकार से करके संतुष्टि भी प्राप्त की। परंतु बाद में इनके मूल्यों को लेकर विवाद भी उठा था।
You might also like

Comments are closed.