पीसी पार्टी ने ब्रैम्पटन सेंटर उम्मीदवार की घोषणा की
पार्टी प्रमुख डाग फोर्ड पर कठोर टिप्पणियों के पश्चात लिया गया अविवादित फैसला
ब्रैम्पटन। प्रांतीय चुनाव के लिए ब्रैम्पटन सेंटर से प्रोगरेसीव कंजरवेटिव उम्मीदवार के रुप में रियल स्टेट ब्रोकर हरजीत जसवाल की घोषणा की गई, जसवाल सन् 2008 से ब्रैम्पटन में ही रह रहे हैं परंतु यह 2003 से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। गौरतलब हैं कि जसवाल नामांकन प्रक्रिया में संदीप वर्मा से हार गए थे। परंतु समीक्षकों के भारी विरोध के पश्चात डाग फोर्ड ने इन्हें अपनी सूची में शामिल करके ब्रैम्पटन सेंटर के उम्मीदवार के रुप में नियुक्त किया, फोर्ड द्वारा जारी नामावली पर बहुत अधिक विवाद छिड़ने के पश्चात स्थानीय कंजरवेटिव पार्टी सदस्य निक गहुनिया ने अपना प्रचार अभियान रोक दिया हैं, अकारण प्रचार अभियान रोक देने के कारण पीसी पार्टी अध्यक्ष जग बड़वाल ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया हैं। जसवाल ने अपने संदेश में कहा कि उन्हें इस बात का कोई भी ज्ञान नहीं कि किस बात पर निक गहुनिया को अयोग्य घोषित किया हैं, परंतु उन्हें भारी समर्थन देकर पार्टी उम्मीदवार बनाने के लिए बहुत अधिक धन्यवाद, उन्होंने आगे कहा कि असली लड़ाई तो अब प्रारंभ हुई हैं। फोर्ड ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि ब्रैम्पटन सेंटर के लिए हरजीत जसवाल को चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई, कैथलीन वीन को हराने के लिए उनकी टीम में शामिल होकर उन्होंने एक बड़े बदलाव में अपना अतुलनीय योगदान देने हेतु पहला कदम उठाया हैं।
Comments are closed.