ब्रॉनकोस ट्रिब्यूट कन्सर्न में किए गए जातीय मजाक के लिए विलीयम्स और री ने मांगी माफी
शासकाटून। शास्काटून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी कॉमेडी जोड़े ब्रुस विलीयमस और टेरी री द्वारा किए गए भद्दे जातीय मजाक पर उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, यद्यपि उन्होंने इसके लिए सार्वजनिक माफी भी मांग ली हैं, सूत्रों के अनुसार गत शुक्रवार को ब्रॉनकोस ट्रिब्यूट कन्सर्न में अपनी एक प्रस्तुति देते हुए उन्होंने हमबोल्डट ब्रॉनकोस हॉकी टीम की जीत का वर्णन करते हुए जातीय टिप्पणियां की जिसमें उन्होंने कहा कि ”द इंडियन और श्वेत लोग” जैसे शब्दों का प्रयोग किया, विलीयमस ने अपने गाएं एक गाने में कहा कि भारतीयों को प्रोत्साहित करने के लिए एसटीडी की आवश्यकता होती हैं, इन शब्दों के बार-बार प्रयोग से वहां मौजूद कुछ सदस्य व सोशल मीडिया के दर्शकों ने इस पर आपत्ति उठाई और वहां से उठकर चले गएं। मामले की गंभीरता देखते हुए इस कॉमेडी जोड़े ने सार्वजनिक रुप से माफी मांगी, बाद में उन्होंने गत 6 अप्रैल को हुए बस दुर्घटना में मारे गए खिलाड़ियों के लिए भी संवेदना संदेश पढ़ा। विलीयमस और री ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा उनका इरादा किसी भी देश के निवासियों का मजाक उड़ाना बिल्कुल भी नहीं था, उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया, जिसके लिए उन्हें खेद हैं। इस कार्यक्रम में मौजूद क्लेयरी एशटीन और उसकी बेटी व जमाई को विलीयमस और री का गाना तो बहुत पसंद आया, परंतु जब उन्होंने जातीय टिप्पणी वाले शब्दों का प्रयोग किया तो उन्हें असहजता हुई और इस पर उन्होंने आपत्ति भी जाहिर की। जिसे बाद में सुुधारा गया। उन्होंने कहा कि भारतीयों पर कई बार ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया, जिसके लिए उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने गाने के बीच में ही खड़े होकर इसे रोकने के लिए आवाज उठाई। विलीयमस और री ने बताया कि उसी शाम उनका एक और कार्यक्रम होना था, जिसे सफलता पूर्वक करने के लिए उन्होंने पहले ही फेसबुक पर अपनी गलती की सफाई दी।
Comments are closed.