हैमिल्टन में एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ ने आरंभ किया चुनाव प्रचार
हैमीलटन। राज्य चुनावों के छ: सप्ताह पूर्व एनडीपी ने अपने विशालकाय चुनाव प्रचार अभियान का जोरशोर से आरंभ किया, ओंटेरियो की न्यू डेमोक्रेट पार्टी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ ने इसका विधिवत शुभारंभ किया, माना जा रहा हैं कि यह प्रचार अभियान एनडीपी के इतिहास में सबसे बड़े प्रचार अभियानों में से एक हैं, जिसमें पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। इस मौके पर पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के साथ साथ ब्लैकी के टॉम विलसन और राडीयो किंगस व पार्टी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ भी मौजूद थे, ज्ञात हो कि आगामी चुनाव में हॉरवथ तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, पार्टी की चुनावी सूची अप्रैल में जारी करते हुए हॉरवथ में बताया कि वह अपनी कल्याणकारी योजनाओं को साकार करने के लिए सदैव ही वचनबद्ध रहेंगे, जिसमें मुफ्त बाल कल्याण योजना सर्वोपरि हैं जो उन परिवारों को मिलेगा जिनकी आय 40,000 डॉलर से कम हैं और अस्पतालों में भी कई उत्थानात्मक बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने इस प्रचार अभियान के शुभारंभ पर अपने इन सभी वायदों को दोहराया, उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने दोनों अन्य प्रमुख पार्टियों को परख लिया हैं, अब उनके पास एनडीपी ही एकमात्र चयन हैं, जिससे ही प्रांत के उत्थान में बदलाव किया जा सकता हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि लोग उन्हें इस बार निराश नहीं करेंगे।
Comments are closed.