नए सर्वे के अनुसार ओंटेरियो पीसी पार्टी रहेगी सबसे आगे लिबरल और एनडीपी को होगा नुकसान
टोरंटो। आगामी चुनाव के लिए परिणामों को लेकर अटकलों का दौर और अधिक गर्मा रहा हैं, इसी के तहत मैन्सट्रीट रिर्सच सर्वे द्वारा किए गए नए पोल परिणाम जारी किए गए, जिसके अनुसार पीसी पार्टी को इस बार भारी विजय मिलने की आशा हैं जबकि लिबरलस और एनडीपी को थोड़े में ही संतोष करना पड़ेगा। गत 16 और 18 अप्रैल के मध्य किए गए सर्वे में लोगों द्वारा पीसी पार्टी को 44.9 प्रतिशत समर्थन दिए जाने से यह स्पष्ट हो गया कि आगामी चुनाव में पीसी को ही बहुमत मिलने की आशा सबसे अधिक हैं। लेकिन यह आंकड़े पिछले सर्वे से 4.3 प्रतिशत कम हैं, इस सर्वे में सबसे कम प्रतिशत ग्रीन पार्टी को मिलने की बात कही गई। इन आंकड़ों के अनुसार लिबरलस को 28.2 प्रतिशत और एनडीपी को 21.3 प्रतिशत मत मिलने की बात बताई गई। मैन्सट्रीट रिर्सच के सीईओ और अध्यक्ष क्वीटो मैगी ने कहा कि इस सर्वे रिपोर्ट के परिणामों से हमें कोई भी आश्चर्य नहीं हुआ, लोगों में लिबरलस के प्रति बहुत अधिक गुस्सा हैं, पिछले सालों में किए लिबरलस के कार्यों से वे बहुत अधिक परेशान हो गए, जिसका परिणाम यह हैं कि इस बार वे बदलाव के मूड में हैं। लिबरलस के लिए यही सांत्वना की बात हैं कि उनका पूरी तरह नामों निशान नहीं मिटेगा, बल्कि कुछ प्रतिशत के साथ वह विपक्ष में बैठ सकेगी। वही एनडीपी को पिछले चुनावों से कुछ और अधिक प्रतिशत मिलने से वे इस बात पर प्रसन्न हो सकते हैं। यह खबर एनडीपी के लिए प्रसन्नतापूर्वक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि चुनावों में एनडीपी को बढ़त मिलती हैं, तो यह सफलता केवल एनडीपी के नाम की नहीं अपितु वहां के लोगों द्वारा वहां के प्रतिद्वंदी का होगा। लोगों का लिबरलस के प्रति गुस्से का लाभ पीसी पार्टी को मिलेगा, जिसके लिए उन्हें आगामी छ: हफ्ते में कुछ न कुछ उपाय अवश्य करने होंगे तभी लिबरलस अपनी पुरानी ख्याति र्प्राप्त कर सकेगा, और ओंटेरियो वासी उन्हें एक बार फिर से मौका देंगे।
Comments are closed.