कंधार में तालिबानियों ने अफगान पुलिस पर किया हमला, 5 की मौत
काबुल। दक्षिणी कंधार प्रांत में अफगान पुलिस के गश्ती दल हुए हमले कम से कम पांच पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। हमला तालिबान ने किया था। कंधार प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सीमा से लगे मारूफ जिले के पास रविवार को हुए हमले में नौ अन्य पुलिस कर्मी घायल हुए। प्रवक्ता जिया दुर्रानी ने बताया कि मुठभेड़ में 15 तालिबानी लड़ाकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हुए। दुर्रानी ने बताया कि मुठभेड़ कई घंटे तक चली। तालिबान के एक प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने मीडिया को भेजे बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली। यह आंतकवादी समूह नियमित रूप से अफगान अधिकारियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहता है क्योंकि दक्षिणी प्रांतों में यह अधिक सक्रिय है।
Comments are closed.