उत्तराखंड में फिर भारी बारिश की संभावना, सेना अलर्ट
उत्तराखंड-उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना हैँ। मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के कई हिस्सों के लिए आने वाले समय बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। चेतावनी के बाद सेना को अलर्ट कर दिया गया है। कई इलाकों में शुक्रवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राजधानी देहरादून और राज्य के उधमसिंह नगर, केदार घाटी, पिथौरागढ़, चम्पावत, चमोली आदि जिलों में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है। उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हैं।मौसम विभाग ने पूर्वानुमान मे कहा है कि रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार तथा टिहरी जिलों में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को कुमायूं मंडल के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत तथा गढ़वाल मंडल के पौडी जिले के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने कहा है कि आठ जुलाई के बाद राज्य में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
Comments are closed.